Dumka News:नोनीहाट के पुराना बाजार से हनुमान मंदिर तक: कलश यात्रा”
नोनीहाट के पुराना बाजार से हनुमान मंदिर तक निकला कलश यात्रा
रिर्पोट_ रमेश कुमार
दुमका।
जरमुंडी प्रखंड के नोनीहाट धोबे नदी के पुरानाबाजार तट पर संकट मोचन हनुमान मंदिर का स्थापना भव्य समारोह के साथ वैदिक विधि विधान से किया गया।
इसे भी पढ़ें _Banka News:देशी कट्टा एवं जिंदा कारतूस के साथ युवक गिरफ्ता
इस मौके पर देवी भसान पोखर से पंडित बासुदेव चक्रवर्ती यजमान बने गणेश लाहा द्वारा अभिमंत्रित जल तथा 108 कुंवारी कन्याओं का कलश शोभायात्रा निकाला गया।
इसे भी पढ़ें _Banka News:पंजवारा चेकपोस्ट से तीन शराबी गिरफ्तार
नयाबाजार बाजार मुख्य मार्ग होते हुए गाजे-बाजे के धुन पर पुराणाबाजर नवनिर्मित मंदिर तक पहुंचने के बाद पंडित बासुदेव चक्रवर्ती ने प्राण प्रतिष्ठा का विधि विधान से अनुष्ठान कराया।
इसे भी पढ़ें _Godda News:सीआईएसएफ जवानों पर पथराव करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार, महेश नाथ पांडे ने दर्ज कराई थी प्राथमिकी
मंदिर स्थल पर 24 घंटे का राम धुन कीर्तन चलता रहा और सुबह से विभिन्न प्रकार के धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होते रहने से इस स्थान का वातावरण धार्मिक भावना से ओतप्रोत है।
इसे भी पढ़ें _Godda News:51 लोगों के खिलाफ विद्युत चोरी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज, विद्युत विभाग की छापेमारी अभियान से लाखो कि क्षतिपूर्ति
भक्तों में खुशी और धार्मिक भावना की रसधारा बह रही है।
इसे भी पढ़ें _Godda News:पिछले तबके के लोगों को खाद्य सुरक्षा प्रदान करना मुख्य उद्देश्य– हिमांशु
इस भव्य समारोह का उद्घाटन जरमुंडी प्रखंड के लोगों द्वारा बड़े उत्साह और धूमधाम से किया गया।