Godda News:बैठक में जिला पशुपालन विभाग के कार्यों की समीक्षा, डीसी ने दिए निर्देश

बैठक में जिला पशुपालन विभाग के कार्यों की समीक्षा, डीसी ने दिए निर्देश

#गोड्डा #GODDA  #डीसी_गोड्डा

गोड्डा।

जिला पशुपालन विभाग द्वारा संचालित कार्यों की समीक्षा बैठक बुधवार को उपायुक्त जिशान कमर की अध्यक्षता में आहूत की गई।

इसे भी पढ़ें _Dumka News:दुमका-भागलपुर हाईवे पर अनियंत्रित होकर गैस टैंकर पेड़ से टकराकर झाड़ी में घुसा,चालक गंभीर घायल

इस बैठक में वित्तीय वर्ष 2020-21, 2021-22, और 2022-23 के दौरान मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत लोगों को लाभ मुहैया कराने के लिए लाभुकों की सूची की समीक्षा की गई।

इसे भी पढ़ें Godda News:51 लोगों के खिलाफ विद्युत चोरी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज, विद्युत विभाग की छापेमारी अभियान से लाखो कि क्षतिपूर्ति

इसके लिए उपायुक्त जिशान कमर ने जिला पशुपालन पदाधिकारी को सूची तैयार करने का निर्देश दिया।

इसे भी पढ़ें _GODDA News:156 लोगों की स्वास्थ्य का किया गया जांच, इस दौरान मेडिकल कैंप में आयरन और कैल्शियम की गोलियों का भी वितरण”

उपायुक्त जिशान कमर ने जिला पशुपालन पदाधिकारी से योग्य लाभुकों का कैटेगरी वाइज अनुमोदन हेतु सूची तैयार कर प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया।

इसे भी पढ़ें _Godda News:आप विधायक पहुंचे गोड्डा, कहा झारखंड में भी परचम लहराएगा उनकी पार्टी

इसके अलावा उन्होंने जिला पशुपालन पदाधिकारी को चयनित लाभुकों की सूची उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया।

इसके साथ ही उन्होंने पशुपालन विभाग एवं जेएसएलपीएस विभाग को समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने का भी निर्देश दिया।

इसे भी पढ़ें _Godda News:विधायक प्रदीप यादव को एमपी-एमएलए कोर्ट ने किया बाईज्जत बरी, 

इस बैठक में जिला पशुपालन पदाधिकारी, जेएसएलपीएस के डीपीएम एवं अन्य कर्मी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?