Godda News:51 लोगों के खिलाफ विद्युत चोरी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज, विद्युत विभाग की छापेमारी अभियान से लाखो कि क्षतिपूर्ति
51 लोगों के खिलाफ विद्युत चोरी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज, विद्युत विभाग की छापेमारी अभियान से लाखो कि क्षतिपूर्ति
#गोड्डा #जेबीवीएनएल #jbvnl
गोड्डा।
गोड्डा जिले में विद्युत ऊर्जा चोरी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के बाद, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल ने टीम गठित कर 51 लोगों पर छापेमारी अभियान चलाया है।
यह अभियान पांच थाना क्षेत्रों में एक साथ चलाया गया था।
नगर थाना में आठ व्यक्तिओं, सुंदर पहाड़ी में अट्ठारह व्यक्तिओं, महागामा थाना में आठ व्यक्तिओं, पोड़ैयाहाट थाना में पांच व्यक्तिओं, और ठाकुरगंगटी थाना में बारह व्यक्तिओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
इसे भी पढ़ें _GODDA News:156 लोगों की स्वास्थ्य का किया गया जांच, इस दौरान मेडिकल कैंप में आयरन और कैल्शियम की गोलियों का भी वितरण”
विद्युत विभाग के अधिकारियों ने कुल क्षतिपूर्ति जुर्माना 7 लाख 15 हजार 9 सौ 29 रुपये लगाया है। इस छापेमारी अभियान के बाद, विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं को धमकाकर, विद्युत ऊर्जा चोरी करने से बचने के लिए सतत छापेमारी अभियान चलाने की घोषणा की है।
इसे भी पढ़ें _GODDA News:156 लोगों की स्वास्थ्य का किया गया जांच, इस दौरान मेडिकल कैंप में आयरन और कैल्शियम की गोलियों का भी वितरण”
यह स्थानीय खबर जनता के बीच सचेतता फैलाने में मददगार होगी और अपराधियों को विद्युत चोरी करने से रोकने में मदद करेगी।