DUMKA NEWS:अखिल भारतीय आदिम जनजाति संघर्ष मोर्चा ने किया विधायक चमरा लिंडा के पुतले का दहन,

अखिल भारतीय आदिम जनजाति संघर्ष मोर्चा ने किया विधायक चमरा लिंडा के पुतले का दहन,

#Dumka #दुमका

रिपोर्ट_ रमेश कुमार (नोनीहाट)

दुमका/सरैयाहाट

झारखंड प्रदेश के दुमका जिला अन्तर्गत सरैयाहाट मूख्य चौक पर अखिल भारतीय आदिम जनजाति संघर्ष मोर्चा के बैनर तले विधायक चमरा लिंडा के पुतले का दहन सोमवार को किया गया।

DUMKA NEWS:अखिल भारतीय आदिम जनजाति संघर्ष मोर्चा ने किया विधायक चमरा लिंडा के पुतले का दहन,

चमरा लिंडा ने अपने एक बयान में घटवार घटवाल को आदिवासी का दर्जा नहीं मिल सकता बताया था, जिससे अखिल भारतीय आदिम जनजाति संघर्ष मोर्चा काफी आक्रोशित हुई थी।

इसे भी पढ़ें _Banka News:पुलिस दिवस सप्ताह पर निकली बाइक जागरूकता रैली

अखिल भारतीय आदिम जनजाति संघर्ष मोर्चा के केंद्रीय महामंत्री रामप्रवेश राय ने बताया कि चमरा लिंडा ने गलत बयान देकर आदिवासी समुदाय को ठेस पहुंचाई है। इसलिए वे उनके पुतले को दहन कर उन्हें सजा देने का फैसला लिया था।

इसे भी पढ़ें _Banka News:पुलिस दिवस सप्ताह पर निकली बाइक जागरूकता रैली

कार्यक्रम में अन्य भी कई लोग शामिल हुए थे जिनमें राम प्रसाद राय, गिरजा नंद राय, कमला कांत राय, राजू राय, लक्ष्मण राय, विजय राय और त्रिलोचन राय शामिल थे।

इसे भी पढ़ें _Dumka:नोनीहाट ठाकुरबारी से शिवरात्रि में निकाला 301 कुंवारी कन्या ने कलश यात्रा

इस घटना ने स्थानीय लोगों में उच्छेद उत्पन्न किया है जिसे सुरक्षा अधिकारियों ने नियंत्रित कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?