Dumka News:सेकंड होम विद्यालय का उद्घाटन होने पर अभिभावक मे हर्ष

सेकंड होम विद्यालय का उद्घाटन होने पर अभिभावक मे हर्ष

नोनीहाट में सेकंड होम स्कूल का उद्घाटन  शुक्रवार शाम 5 बजे मुख्य अतिथि सरस्वती लो के द्वारा फीता काटकर दीप प्रज्वलित कर  किया गया।

 

नोनीहाट में नया विद्यालय खुलने से नोनीहाट तथा आस-पास के अभिभावकों मे हर्ष का माहौल व्याप्त है। अभिभावकों का कहना है की नोनीहाट में एक बेहतर विद्यालय की कमी हमेशा महसूस होती थी।

यहां के अभिभावकों को अपने बच्चो-बच्चियों को पठन-पाठन के लिए मजबूरन दुमका जरमुंडी महारो भेजना पडता था। विद्यालय प्रधानाचार्य दिनेश कुमार लो बताते है की सेकंड होम विद्यालय खुलने से नोनीहाट तथा आस-पास के गांव के अभिभावकों को अपने बच्चो एव बच्चियों को पठन पाठन के लिए काफी सुविधा मिलेेगी।

इसे भी पढ़ें _Dumka News:दुमका चैंबर ऑफ कॉमर्स के नेतृत्व में व्यवसायियों ने दूसरे दिन भी  रखी दुकानें  बंद, जताया विरोध

यह एक इंग्लिश मीडियम स्कूल है जिसमें छात्र छात्राओं को अंग्रेजी के साथ ही शिष्टाचार,अनुशासन पर विशेष ध्यान विद्यालय का रहेगा।

नए पाठ्यक्रम के आधार पर शिक्षा व्यवस्था, अनुकूल परिवेश एवं खेल खेल के माध्यम से भयमुक्त वातावरण में शिक्षा, प्रशिक्षित योग्य एवं अनुभवी शिक्षकों के द्वारा शिक्षा, कला नृत्य एवं संगीत की शिक्षा की व्यवस्था, कंप्यूटर आधारित शिक्षा की व्यवस्था, स्पोकन इंग्लिश कोर्स पर विशेष ध्यान, शिक्षा के तीन मौलिक शब्द शिक्षा,संस्कार और अनुशासन पर विशेष ध्यान, शिक्षा अभिभावक गोष्ठी की व्यवस्था, छात्रावास की व्यवस्था,विद्यालय में विद्यार्थियों के लिए भेन एव टोटो की व्यवस्था होगी।

इसे भी पढ़ें _Dumka News:हंसडीहा थाना प्रभारी ने उच्च विद्यालय को दिया सड़क सुरक्षा की जानकारी

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक देवेंद्र कुंवर,जेएमएम के वरिष्ठ नेता अभय सिंह,नोनीहाट पंचायत के मुखिया संगीता देवी, उप मुखिया आशा देवी,करण कुमार राय सचिव बालभारती, समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति विजय तिवारी निदेशक ध्रुव कुमार तथा नोनीहाट तथा आस-पास के अनेकों अभिभावक एवं छात्र छात्राए साथ ही अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे |

समाचार आजतक से नोनीहाट रमेश कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?