Banka News:ग्रामीणों ने कराई प्रेमी युगल की शादी
ग्रामीणों ने कराई प्रेमी युगल की शादी
ब्रजेश राठौर
पंजवारा/ बांका
धोरैया थाना क्षेत्र के रणगांव पंचायत के रहजोर गांव में प्रेम प्रसंग के एक मामले में ग्रामीणों द्वारा एक प्रेमी युगल की शादी कराने का मामला सामने आया है।
जानकारी के अनुसार रणगांव पंचायत के रहजोर गांव निवासी योगेंद्र महतो के पुत्र दिलीप महतो का प्रेम प्रसंग अपने पड़ोस के ही रहने वाली सरगुन महतो की पुत्री बुलबुल कुमारी से बीते तीन साल से चल रहा था।
इसे भी पढ़ें _Dumka News:सेकंड होम विद्यालय का उद्घाटन होने पर अभिभावक मे हर्ष
शुक्रवार दोपहर को लडक़ी के घर दोनों को एक साथ लड़की की माँ ने देख लिया।जिसके बाद ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।
इसे भी पढ़ें _Banka News:पंजवारा चेकपोस्ट से चार शराबी गिरफ्तार
ग्रामीणों के समझ प्रेमी युगल ने बताया कि बीते तीन सालों से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा है और दोनो शादी करना चाहता है जिसके बाद दोनों के परिजनों की रजामंदी से दोनों की शादी करा दी गईं ।