Dumka News:दुमका चैंबर ऑफ कॉमर्स के नेतृत्व में व्यवसायियों ने दूसरे दिन भी  रखी दुकानें  बंद, जताया विरोध

दुमका चैंबर ऑफ कॉमर्स के नेतृत्व में व्यवसायियों ने दूसरे दिन भी  रखी दुकानें  बंद, जताया विरोध

#दुमका #Dumka 

झारखंड सरकार द्वारा लाये गये कृषि विपणन कानून के विरोध में दुमका जिले की सभी व्यावसायिक दुकानें आज दूसरे दिन भी बंद रहीं।

व्यापारियों ने बताया कि यह बंदी आगे भी अनिश्चितकालीन के लिए जारी रहेगी. जब तक कि झारखंड सरकार बाजार समिति कानून वापस नहीं ले लेती है।

व्यापारियों ने कहा कि ये काला कानून और भ्रष्टाचार बढ़ने वाले तथा महंगाई सहित जनहित के  खिलाप कानून है। साथ हि सभी व्यापारियों ने  झारखंड के कृषि मंत्री सह जरमुंडी विधायक बादल पत्रलेख और हेमंत सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी किया।

इसे भी पढ़ें _Banka News:वाहन जाँच टीम ने वसूला पॉच हजार रुपये का जुर्माना

इसके पूर्व नोनीहाट चांदनी चौक पर आयोजित व्यापारिक बैठक में व्यापारियों ने कहा कि कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कृषि बाजार समिति  काला कानून लगाकर झारखंड के विकास में रुकावट तथा जनता और व्यापारी को समाप्त करने के लिए बिल पास कर अन्याय किया है।

बंद को सफल बनाने में सभी व्यापारियों ने अपनी एकजुटता दिखाते हुए बाजार समिति के विरोध में एकता का परिचय दिया. बंद को सफल बनाने में दुमका जिला के सभी फल, सब्जी, अंडा, मुर्गी, किराना गल्ला, खाद्य सामग्री जनरल स्टोर आदि दुकानों ने सहयोग किया. इस दौरान सभी व्यापारियों ने एकजुट होकर  सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए पूरे शहर का भ्रमण भी किया।

इसे भी पढ़ें _Dumka News:नोनीहाट बासुकिनाथ मुख्य मार्ग पर एक ऑल्टो कार हुई दुघर्टनाग्रस्त

मौके पर  गांव के व्यवसाई विमल घिड़िया, विकास घीड़िया,   विक्रम डोकानिया, मनोज कुमार डोकानिया, बंटी कनोडिया सरवन कनोडिया, घनश्याम चौधरी ,उदय प्रसाद साह, बुद्धू शाह, राजेश भगत, मुकेश कुमार साह, विनय कुमार डोकानिया,  सपन लो मुख्य रूप से शामिल थे।

समाचार आजतक नोनीहाट से रमेश कुमार कि रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?