Dumka News:नोनीहाट बासुकिनाथ मुख्य मार्ग पर एक ऑल्टो कार हुई दुघर्टनाग्रस्त
नोनीहाट बासुकिनाथ मुख्य मार्ग पर एक ऑल्टो कार हुई दुघर्टनाग्रस्त
#दुमका #DUMKA
नोनीहाट बासकीनाथ मुख्य मार्ग घोरटोपी के समीप एक ऑल्टो कार पलट जाने की घटना प्रकाश में आई है बताते चलें कि श्रद्धालु बासुकीनाथ पूजा कर अपने घर नेपाल की और जा रहे थे।
तेज गति से आ रही अल्टो कार घोरटोपी के पास तीखा मोड़ होने तथा स्पीड ब्रेकर होने क़े कारण चालक ने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया जीसके कारण यह घटना घटी।
इसे भी पढ़ें Banka News:वाहन जाँच टीम ने वसूला पॉच हजार रुपये का जुर्माना
अल्टो कार में 5 व्यक्ति सवार थे जिन्हे ग्रामीणों की मदद से 108 में फोन कर एम्बलेंस बुलाकर सभी घायल क़ो जरमुंडी स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया ।
इसे भी पढ़ें_Dumka News:आगजनी से हजारों की संपत्ति जलकर राख
जैसे ही जरमुंडी थाना पुलिस को जानकारी मिली वेसे ही जरमुंडी थाना पुलिस ए एस आई आर के सिंह अपने अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर जरमुंडी थाना ले गए।
समाचार आजतक से नोनीहाट रमेश कुमार की रिपोर्ट