Dumka News:वन विभाग की टीम ने अवैध लकड़ी लदे एक ट्रैक्टर को किया जप्त
वन विभाग की टीम ने अवैध लकड़ी लदे एक ट्रैक्टर को किया जप्त
#दुमका #Dumka #Jharkhand
बीते सोमवार देर रात वन विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सरैयाहाट थाना क्षेत्र के मटयानि गाँव से अवैध लकड़ी लदे एक ट्रैक्टर को जब्त कर वन कार्यालय, नोनीहाट ले आई।
वन विभाग की टीम को गुप्त सूचना मिली थी की एक सोनालिका कंपनी के ट्रैक्टर है जो अवैध लकड़ी लोड कर सरैयाहाट थाना क्षेत्र के मटयानि गांव से पास के किसी लकड़ी मिल मे जा रही है।
वन विभाग की टीम ने तत्परता दिखाते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर अवैध लकड़ी लदे ट्रैक्टर को जब्त किया, वही वन विभाग की टीम को देखकर लकड़ी माफिया और ट्रैक्टर चालक फरार हो गए।
वन विभाग की टीम ने लगभग 42 पीस चीलमिली का लकड़ी और एक सोनालिका ट्रैक्टर को जब्त कर वन कार्यालय नोनीहाट ले आये। बता दे कि पूर्व में पेड़ कटाई और दुलाई कम पैमाने पर होता था परंतु जब से नोनीहाट में लकड़ी मिल चालू हुुई है तब से पेड़ कटाई और डूलाई चरम सीमा पर है।
इसे भी पढ़ें _Health: मल में रंग काला है तो हो सकते है ये गम्भीर बीमारी के संकेत
इस विषय में जब वन कार्यालय नोनीहाट से पता किया तो उनके अधिकारियों ने स्पष्ट रूप से बताया कि मुख्यमंत्री के वक्तव्य के आलोक में वन भूमि छेत्र के 5 किलोमीटर दायरे के अंदर लकड़ी मिल नहीं चलाना है। इसलिए वन विभाग के द्वारा नोनीहाट के लकड़ी मिल को बंद कराया गया था।
इसे भी पढ़ें _Banka News:पंजवारा चेकपोस्ट से तीन शराबी गिरफ्तार
वर्तमान में जो नोनीहाट की लकड़ी मिल चल रही है इसकी सूचना वन कार्यालय नोनीहाट के किसी कर्मी को नहीं है और ना ही अब तक लकड़ी मिल चालू करने का को कोई चिट्ठी प्राप्त हुआ है। छापेमारी में मुख्य रूप से अमित अग्रवाल, सुबल मुर्मू, बर्नार्ड मरांडी, धनंजय प्रसाद यादव एवं सरैयाहाट पुलिस शामिल रहे|
समाचार आजतक से नोनीहाट रमेश कुमार की रिपोर्ट