Dumka News:बाइक सवार ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, बाइक सवार गंभीर रूप से घायल
बाइक सवार ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, बाइक सवार गंभीर रूप से घायल
#Road_Accident #दुमका #दुमका_न्यूज
नोनीहाट-बासुकीनाथ मुख्य मार्ग हँसडीहा थाना क्षेत्र के सुखजोरा यात्री शेड समीप रविवार देर रात तेज रफ्तार बाइक सवार ने साइकिल सवार को पीछे से टक्कर मारकर घायल कर दिया।
घटना के विषय में बताया जा रहा है कि साइकिल सवार युवक नोनीहाट से अपने घर घोरटोप्पी जा रहा था। इसी क्रम में पीछे से आ रहे तेज रफ्तार बाइक ने साइकिल सवार को जोरदार ठोकर मार दी,
ठोकर लगने से साइकिल सवार सुजीत मुर्मू और प्रकाश हेंब्रम और बाइक सवार सुखल मुर्मू और सोकल मुर्मू चारो व्यक्ति सड़क पर गिरकर घायल हो गए।
स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से एंबुलेंस को बुलाया बुलाकर बुरी तरह से घायल बाइक सवार दोनों युवक को बेहतर इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी भेज दिया गया।
इसे भी पढ़ें_Dumka news:दुमका भागलपुर मुख्य मार्ग पर कंटेनर ने ट्रक को मारी ठोकर, मौके से ट्रक फरार
इधर घटना की जानकारी जैसे ही हंसडीहा थाना को मिलीं, हंसडीहा थाना से एएसआई शत्रुघ्न महतो अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचेऔर बाइक को अपने कब्जे में ले लिया।
समाचार आजतक से नोनीहाट रमेश कुमार की रिपोर्ट