Banka News:हत्या के तीन आरोपियों के घर की गई कुर्की जब्ती

हत्या के तीन आरोपियों के घर की गई कुर्की जब्ती

#बांका #Banka_News 

ब्रजेश राठौर
पंजवारा/बांका

पंजवारा थाना क्षेत्र के कचमचिया पातर टोला गांव में किसान केदार पंजियारा हत्याकांड मामले में फरार चल रहे तीन आरोपियों के घरों पर न्यायालय के आदेश पर शुक्रवार को पंजवारा थाना पुलिस के द्वारा कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गई।

इस दौरान बांका अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा कुर्की के लिए अनुशंसित मजिस्ट्रेट के रूप में बाराहाट के अंचलाधिकारी राजेश कुमार एवं पंजवारा थानाध्यक्ष अनिल कुमार साव की अगुवाई में पुलिस बल ने कुर्की जब्ती की कार्रवाई की।

इस दौरान ग्रामीणों की मौजूदगी में हत्याकांड के फरार आरोपी प्रकाश पंजियारा,नरेश पंजियारा एवं राजू पंजियारा के बंद पड़े घरों को खोल कर,घरों के दरवाज़े, खाट,लकड़ी का सामान,घरेलू सामान सहित अन्य चीजों को जब्त कर पुलिस थाना ले आई।

थानाध्यक्ष अनिल कुमार साव ने बताया कि थाना में दर्ज हत्याकांड संख्या 76/22 के फरार तीन आरोपी प्रकाश पंजियारा,नरेश पंजियारा एवं राजू पंजियारा के बंद पड़े घरों में मजिस्ट्रेट के मौजुदगी में कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गई।

इसे भी पढ़ें _Banka News:थाना से फरार हुए शराबी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

इस मामले के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है जबकि एक अन्य आरोपी घर बीते सप्ताह कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जा चुकी है। मौके पर पंजवारा थाना के एसआई विपिन कुमार, एसआई मुकलेश कुमार सहित पुलिस बल मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?