Banka News:चेकपोस्ट से तीन शराबी गिरफ्तार,एक शराबी थाना से हुआ फरार
चेकपोस्ट से तीन शराबी गिरफ्तार,एक शराबी थाना से हुआ फरार
#Banka #बांका
ब्रजेश राठौर
पंजवारा/बांका
शराबियों के धरपकड़ को लेकर चलाए जा रहे अभियान में पंजवारा थाना पुलिस ने शनिवार रात पंजवारा स्थित उत्पाद विभाग चेक पोस्ट से तीन शराबियों को गिरफ्तार किया ।
ये सभी झारखंड के गोड्डा जिला से शराब का सेवन कर आ रहे थे। गिरफ्तार शराबियों की पहचान पंजवारा थाना क्षेत्र के भतडीहा के सूरज लैया,
समस्तीपुर जिला के मिर्जापुर के मुकेश पासवान एवं झारखंड के गोड्डा जिला के पथरगामा के राजेश साह के रूप में हुई है ।
गिरफ्तार तीनों शराबियों में से एक भतडीहा निवासी सूरज लैया रविवार सुबह शौच के लिए हाजत से बाहर निकला था एवं वह पंजवारा थाना से शौच के दौरान दीवार फांद कर भाग निकला।
पुलिसकर्मियों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन वह नहीं मिला ।इसके बाद चौकीदार राजेंद्र मांझी के बयान पर भागने के आरोपी शराबी के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया है।
इसे भी पढ़ें _Banka News: वाहन जाँच टीम ने वसूला छह हजार रुपये का जुर्माना
वहीं गिरफ्तार अन्य दोनों शराबियों को रविवार को आर्थिक जुर्माना के लिए थाना से बांका न्यायालय भेज दिया गया। इसकी जानकारी पंजवारा थानाध्यक्ष अनिल कुमार साव ने दी।