Dumka News:जरमुंडी अंचलाधिकारी ने अवैध गिट्टी लदे ट्रक को किया जप्त
जरमुंडी अंचलाधिकारी ने अवैध गिट्टी लदे ट्रक को किया जप्त
#Dumka_News #जरमुंडी #Jharkhand
दुमका/नोनीहाट
जरमुंडी अंचलाधिकारी राजकुमार प्रसाद ने रविवार को अवैध गिट्टी लदे एक ट्रक को दुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग पर से नोनीहाट यात्री शेड के समीप जप्त कर सुरक्षा हेतु हंसडीहा थाना को सुपुर्द किया।
जरमुंडी अंचलाधिकारी श्री प्रसाद ने बताया कि नोनीहाट यात्री शेड के समीप एक संदिग्ध ट्रक दिखा। जिसके बाद पर ट्रक के चालक से पूछताछ व जांच से पता चला कि ट्रक में गिट्टी लोड है, जिसका कोई चालान भी नहीं है।
इसे भी पढ़ें _Dumka News:राष्ट्रीय प्रतिष्ठा पुरस्कार से सम्मनित हुए अभिषेक
गिट्टी का चालान नहीं पाए जाने पर गाड़ी को को त्वरित हिरासत में ले लिया गया तथा अगली कार्रवाई के लिए जिला खनन पदाधिकारी को सूचित कर गिट्टी लदे ट्रक को हंसडीहा थाना को सुपुर्द कर दिया गया।
समाचार आजतक सेनोनीहाट रमेश कुमार की रिपोर्ट