Bihar News:गणतंत्र दिवस ,सरस्वती पूजा एवं भंडारा पूजा को लेकर हुई शांति समिति की बैठक
गणतंत्र दिवस ,सरस्वती पूजा एवं भंडारा पूजा को लेकर हुई शांति समिति की बैठक
#बांका #Banka_News #बिहार_न्यूज
ब्रजेश राठौर
पंजवारा / बांका
पंजवारा थाना परिसर में शुक्रवार को प्रभारी थानाध्यक्ष विपिन कुमार की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस, सरस्वती पूजा एवं लखपुरा व पंजवारा काली मंदिर में माघ शुक्ल पक्ष के प्रथम एवं द्वितीय मंगलवार को आयोजित होने वाले वार्षिक भंडारा मेला को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधि ,काली पूजा आयोजन समिति के सदस्य, सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित हुए। प्रभारी थानाध्यक्ष विपिन कुमार एवं एसआई मुकलेश कुमार ने लोगों से शांतिपूर्ण ढंग से सरस्वती पूजा मनाने की अपील की।
उन्होंने कहा कि त्योहार के दौरान डीजे बजाने पर पूर्ण रूप से मनाही है एवं इस दौरान प्रशासन की गश्ती तेज रहेगी। लोगों से किसी भी संवेदनशील गतिविधि की सूचना प्रशासन को देने की अपील की।
अधिकारियों ने लखपुरा एवं पंजवारा काली मंदिर में आगामी मंगलवार को आयोजित होने वाले वार्षिक पूजनोत्सव एवं भंडारा मेला की तैयारियों के बारे में आयोजन समिति के सदस्यों से जानकारी ली एवं मंदिर में स्वयंसेवकों की तैनाती का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि मेले के दौरान पुलिस की गश्ती तेज रहेगी।बैठक में पंजवारा मुखिया भोला पासवान,उपमुखिया प्रेमशंकर मांझी,शिक्षक धर्मेन्द्र निराला,काली पूजा आयोजन समिति के अरविंद झा,प्रणव झा,सुभाष चंद्र झा,आशुतोष झा,नीरज झा, आंनद शंकर झा,वार्ड सदस्य राजेश
इसे भी पढ़ें _Jharkhand News:रामगढ़ थाना के द्वारा अवैध कोयला लदे एक पिकअप वैन को किया गया जप्त
झा,मृत्युंजय कापरी, प्रवीण भगत,योगेंद्र दास ,रमेश मंडल,रामजी भगत,निरंजन यादव,उज्ज्वल कापरी सहित अन्य मौजूद रहे।