Bihar News:25 बोतल शराब के साथ दो युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल
25 बोतल शराब के साथ दो युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल
#बिहार #बिहार_न्यूज। #bihar_News
ब्रजेश राठौर
पंजवारा/ बांका
मंगलवार शाम को पंजवारा थाना पुलिस ने 25 बोतल विदेशी शराब के साथ दो युवको को गिरफ्तार किया । मामले की जानकारी देते हुए पंजवारा थानाध्यक्ष अनिल कुमार साव ने बताया कि मंगलवार शाम को गश्ती के दौरान थाना क्षेत्र के पासो गांव के समीप एक बाईक पर सवार दो युवकों शक के आधार पर रोका गया ।
जिससे तलाशी के दौरान बाईक पर रखे एक सफेद रंग के बोरा में अलग अलग ब्रांड के 750 ML के 25 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया। गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान बांका जिला के बाराहाट थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव के दिपक कुमार एवं चंगेरी गांव के रंजीत कुमार के रूप में हुई है।
इसे भी पढ़ें _Bihar News:पंजवारा चेकपोस्ट से पाँच शराबी गिरफ्तार
पुलिस द्वारा तस्करी में प्रयुक्त काले रंग के पल्सर बाईक को जब्त कर लिया गया है। गिरफ्तार शराब तस्कर के विरुद्ध बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर बुधवार को पुलिस अभिरक्षा में बांका जेल भेज दिया गया ।