Bihar News:डीसीएलआर ने किया प्रस्तावित बाईपास का स्थल निरीक्षण

डीसीएलआर ने किया प्रस्तावित बाईपास का स्थल निरीक्षण

#बिहार_न्यूज #बांका_न्यूज #Banka_News #Bihar_News #bypass_Road

ब्रजेश राठौर

पंजवारा /बांका

 

बांका की डीसीएलआर पारुल प्रिया ने राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ बुधवार को एनएच 333 ए अंतर्गत बाराहाट प्रखंड में पंजवारा एवं लखपुरा में प्रस्तावित बाईपास का स्थलीन निरीक्षण किया इस दौरान विभाग के कई अधिकारी एवं राजस्व कर्मी भी मौजूद रहे।

अधिकारियों ने दोनों जगह प्रस्तावित बाईपास में सर्वे कंपनी द्वारा दिए गए मैप के आधार पर जमीन की प्रकृति,किस्म उस पर बने मकान आदि की जांच की।

Bihar News: DCLR did site inspection of proposed bypass

मौके पर बांका आरओ प्रीतम कुमार , बाराहाट आरओ निशा सिंह,अंचल अमीन शशिकांत ,सीआई प्रवीण शेखर सहित अन्य राजस्व कर्मचारी मौजूद रहे। वहीं पंजवारा पहुँचीं बांका डीसीएलआर पारुल प्रिया ने पंजवारा पंचायत में संचालित सरकारी योजना की भी जांच की।

इस दौरान उन्होंने पंजवारा पैक्स गोदाम ,पंचायत भवन ,हटिया टोला आंगनवाड़ी केंद्र एवं पंजवारा बाजार स्थित उर्वरक,खाद दुकानों का भी निरीक्षण किया।

इसे भी पढ़ें _Bihar News:पंजवारा चेकपोस्ट से 9 शराबी गिरफ्तार

इसको लेकर डीसीएलआर पारुल प्रिया ने बताया कि निरीक्षण के दौरान सभी संतोषजनक पाया गया।

जबकि पंजवारा पैक्स गोदाम में उपस्थित लोगों द्वारा उन्हें अध्यक्ष के बाहर होने की जानकारी दी गई। जिसकी सूचना उनके द्वारा विभाग को दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?