Jharkhand News:उपमुखिया ने किया महिला साक्षरता केंद्र का उद्घाटन 

उपमुखिया ने किया महिला साक्षरता केंद्र का उद्घाटन 

 #Jharkhand_News #Dumka_News #झारखंड_न्यूज #दुमका_मेरी_जान #महिला_साक्षरता_केंद्र

दुमका।

जरमुंडी प्रखंड के भालकी पंचायत के भालकी गाँव मे मंगलवार को महिला साक्षरता केंद्र का उद्घाटन भालकी पंचायत के उपमुखिया जीवन मंडल के द्वारा किया गया।

उपलक्ष पर श्री मंडल ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा सभी के लिए आवश्यक है जिस तरह से मां गोद में लेकर बच्चों का पालन पोषण करती है, ठीक उसी प्रकार से शिक्षा विभाग भी यहां के निरक्षर महिलाओं को साक्षर बनाकर समाज को एक नई दिशा देने का काम करेंगी।

इसे भी पढ़ें _Bihar News:पेड़ से टकराई यात्री बस एक दर्जन यात्री हुए घायल

वही मौके पर साक्षरता विभाग के मास्टर ट्रेनर दिनेश लो ने संबोधित करते हुए कहा कि जरमुंडी प्रखंड के भालकी पंचायत को मेरे द्वारा गोद लिया गया है। जैसे केरल राज्य की महिलाएं पढ़ लिख कर आत्मनिर्भर है। ठीक उसी प्रकार इस पंचायत की महिलाएं साक्षर बनकर स्वालंबन एवं आत्मनिर्भर होगी।

मौके पर मास्टर ट्रेनर दिनेश लो, शिक्षिका रेखा देवी, रेवनी देवी, टुहिया देवी, मीणा देवी, हैकनी देवी, फुलकी देवी, सोनी देवी आदि मौजूद रही।

समाचार आजतक से रमेश कुमार नोनीहाट की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?