Bihar news:पुण्य तिथि पर याद किये गए डॉ अम्बेडकर
पुण्य तिथि पर याद किये गए डॉ अम्बेडकर
#बांका_न्यूज #Bihar_News #बिहार_न्यूज #Banka_News #बाबासाहेब_अम्बेडकर_की_66वीं_पुण्यतिथि
ब्रजेश राठौर
पंजवारा/बांका
भारतीय संविधान के मुख्य शिल्पकार बाबासाहेब अम्बेडकर की 66 वीं पुण्यतिथि महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाई गई।
इस अवसर पर पंजवारा थाना परिसर स्थित स्थापित बाबासाहेब के प्रतिमा पर पंजवारा पंचायत के मुखिया भोला पासवान, पंजवारा ग्राम कचहरी के सरपंच मुकुंद दास,पंजवारा थाना मे
इसे भी पढ़ें _Bihar News:पंजवारा चेक पोस्ट से 27 शराबी गिरफ्तार
पदस्थापित एएसआई आशुतोष कुमार, विकास मित्र कैलाश दास, पूर्व सरपंच विष्णुदेव मिश्रा ,उपमुखिया प्रेमशंकर मांझी सहित अन्य लोगों ने माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।