Bihar News:पेड़ से टकराई यात्री बस एक दर्जन यात्री हुए घायल
पेड़ से टकराई यात्री बस एक दर्जन यात्री हुए
#बांका #गोड्डा #बिहार_न्यूज #Banka_News #Bihar_News #Road_Accident
ब्रजेश राठौर
पंजवारा/बांका
पंजवारा भेड़ामोड़ मुख्य मार्ग पर विक्रमपुर मोड़ के समीप सोमवार सुबह गोड्डा की ओर से आ रही यात्री बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर हादसे का शिकार हो गई। दुर्घटना में बस सवार करीब 12 यात्री जख्मी हो गए।
जिन्हें पंजवारा पुलिस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाराहाट में आनन-फानन में भर्ती कराया गया। वहीं इस दौरान यात्री बस की चपेट में आने से उक्त जगह रखी एक बाइक भी चपेट में आने से चकनाचूर हो गया।
वहीं बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना में घायल हुए लोगों में गोड्डा निवासी रंजीता मरांडी 18 वर्ष अक्षय मरांडी, 21 वर्ष, स्तुति मरांडी 21 वर्ष, कुंदन कुमार सिंह, प्रकाश मंडल, हरेंद्र सिंह, सुरेंद्र दास, विनीत कुमार एवं फुचेश्वर कुमार सहित अन्य लोग शामिल हैं।
सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।वहीं पंजवारा पुलिस ने श्रीहरि यात्री बस को अपने कब्जे में ले लिया है।
इसे भी पढ़ें _Bihar News:पंजवारा चेकपोस्ट से पाँच शराबी गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि यात्री बस काफी तेज रफ्तार में भागलपुर की ओर जा रहा था जिसके कारण वह नियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।