Bihar News:पंजवारा चेकपोस्ट से चार शराबी गिरफ्तार
पंजवारा चेकपोस्ट से चार शराबी गिरफ्तार
#बिहार_न्यूज #बांका_न्यूज #Banka_News #Bihar_News
ब्रजेश राठौर
पंजवारा/बांका
शराबियों के धरपकड़ को लेकर चलाए जा रहे अभियान में बृहस्पतिवार शाम पंजवारा स्थित चेक पोस्ट से चार शराबी को गिरफ्तार कर जुर्माने के लिए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया ।
जिसकी जानकारी देते हुए पंजवारा थाना अध्यक्ष अनिल कुमार साव ने बताया कि बृहस्पतिवार देर शाम चेकपोस्ट पर जाँच अभियान चलाया जा रहा था एवं झारखंड के गोड्डा की ओर से आने वाले लोगों की जांच की जा रही थी।
ब्रेथ एनालाईजर से जांच के क्रम में चार युवको के शराब पीने की पुष्टि हुई । इसके बाद चारों युवकों को हिरासत में ले लिया गया एवं शुक्रवार को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुतीकरण के लिए पुलिस अभिरक्षा में बांका भेज दिया गया।
गिरफ्तार शराबियों की पहचान बांका जिला के बाराहाट थाना क्षेत्र के पड़घड़ी गांव के चंदन साह एवं रजौन थाना क्षेत्र के कटियामा गांव के अजय कुमार;
Also Read-_Bihar News:वाहन जाँच टीम ने वसूला सात हजार रुपये का जुर्माना
भागलपुर जिला के घोघा थाना क्षेत्र के ओलपूरा गाँव के गोपी तॉती और झारखंड के गोड्डा जिला के पथरगामा थाना क्षेत्र के बिसहा गांव के पंकज कुमार के रुप में हुई है।