Dumka news:डीलर के मनमाने रवैया से नाराज होकर ग्रामीणों ने काटा बवाल  

डीलर के मनमाने रवैया से नाराज होकर ग्रामीणों ने काटा बवाल  

#दुमका #DUMKA_NEWS #jharkhand_News #राशन_डीलर #राशन_कार्ड

दुमका

जरमुंडी प्रखंड के नोनीहाट पंचायत अंतर्गत किरण स्वयं सहायता समूह इकाई महावीर टोला के द्वारा संचालित जन वितरण प्रणाली के संचालिका ज्ञानी देवी के ऊपर ग्रामीणों ने काटा बवाल।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जन वितरण प्रणाली के दुकान समय पर कभी नहीं खुलता है तथा सभी ग्रामीणों को राशन लेने के लिए प्रतिदिन जन वितरण प्रणाली दुकान का चक्कर लगाना पड़ता है साथ हि निर्धारित राशन भी नहीं मिलता है।

 

साथ ही जन वितरण प्रणाली के संचालिका ने उपभोक्ताओं के साथ व्यवहार भी अभद्र है. कम मात्रा में अनाज मिलता है. जिसकी शिकायत पर जरमुंडी प्रखंड के जिला परिषद सदस्य जूली यादव मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की समस्या से अवगत हुए।

ग्रामीणों ने जिला परिषद सदस्य जूली देवी को आवेदन देकर अपनी समस्या को रखा. वही जूली यादव ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा जो भी आरोप लगाया जा रहा है वह सही पाया टाटा है. इस प्रकार के जन वितरण प्रणाली संचालिका के ऊपर कानूनी कार्रवाई करने की आवश्यकता है।

ग्रामीणों में यशोदा देवी जयंती देवी दमयंती देवी मीना देवी सुशीला देवी तारा देवी माधुरी देवी रीना देवी रुकमणी देवी मुन्नी देवी शारदा देवी ने मौके पर पहुंच कर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी को अपने राशन कार्ड को जांच कराया जांच उपरांत धारी के ऊपर वही पांच व्यक्ति का नाम है।

इसे भी पढ़ें_Bihar News:एड्स दिवस पर प्लस टू हाई स्कूल पंजवारा में कार्यक्रम का आयोजन

किंतु जन वितरण प्रणाली उन्हें चार व्यक्ति का राशि दिया करती है. ग्रामीणों ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को अपने राशन कार्ड दिखाते हुए कहां की जन वितरण प्रणाली राशन कार्ड में तारीख को ऊपर नीचे तारीखों कर कार्ड में भरपाई करती है।

यह देख जरमुंडी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी जन वितरण प्रणाली को मनमानी रवैया करने को लेकर काफी फटकार लगाई और उन्होंने कहा कि ऐसे जन वितरण प्रणाली को लाइसेंस रद्द करने करने को कहा. मौके पर दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।

समाचार आजतक से नोनीहाट रमेश कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?