Godda News :गोड्डा के पूर्व विधायक रजनीश आनंद का निधन, शोक की लहर
गोड्डा के पूर्व विधायक रजनीश आनंद का निधन, शोक की लहर
गोड्डा के पूर्व विधायक रजनीश आनंद का निधन हो गया (Former Godda MLA Rajneesh Anand). रजनीश आनंद पूर्व मंत्री हेमंत कुमार झा के पुत्र थे. वे 1990 से 1995 तक गोड्डा के विधायक थे. उनके निधन पर राजनेताओं ने शोक जताया है.
#Godda_News #congress_Ex_Mla_Rajnish_Anand #गोड्डा_कांग्रेस_पूर्व_विधायक_रजनीश_आनंद
गोड्डा।
पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे गोड्डा के (Former Godda MLA Rajneesh Anand) पूर्व विधायक रजनीश आनंद का आज निधन हो गया है. उनके निधन पर राजनीतिक जगत में शोक की लहर है वहीं कई अन्य लोगों ने भी निधन पर शोक जताया है. गोड्डा पोड़ैयाहाट कांग्रेस विधायक और झारखंड कांग्रेस विधायक दल के उपनेता प्रदीप यादव समेत गोड्डा विधायक अमित मंडल, महागमा से कांग्रेस विधायक और कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव दीपिका पांडेय सिंह समेत अन्य ने भी पूर्व विधायक के निधन पर शोक जताया है और इसे झारखंड के लिए विशेषकर संथाल परगना के लिए बड़ी क्षति बताया है.
विधायक व झारखंड कांग्रेस विधायक दल के उपनेता प्रदीप यादव ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी संवेदना साझा करते बताया है कि
गोड्डा पूर्व विधायक, कांग्रेस नेता श्री रजनीश आनन्द जी के आकस्मिक निधन की सूचना से मन दुःखी है।
इस विकट घड़ी में ईश्वर परिजनों को संबल प्रदान करे एवं दिवंगत आत्मा को अपनी श्रीचरणों में स्थान दे।
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=pfbid02dDpYqpiHzoB9sFU8r4xmUAy59hkHNLXMBTbK6FXtcbuufV7CRBxCZvxdJYxdiqLzl&id=100044256379955&mibextid=Nif5oz
वहीं उन्होंने जानकारी दि कि इस दुखद घटना को देखते हुए बसंतराय प्रखंड में आयोजित होने वाली भारत जोड़ो यात्रा को स्थगित कर दिया गया है
वही गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने भी सोशल मिडिया पर अपनी संवेदना जाहिर करते हुए कहा कि गोड्डा के पूर्व विधायक रजनीश आनंद के निधन की खबर सुनकर वह बेहद दुखी हैं. रजनीश आनंद काफी दिनों से बीमार चल रहे थे. बाबा से उनके आत्मा की शांति की प्रार्थना करता हूँ।
गोड्डा के पूर्व विधायक रजनीश आनंद जी के निधन की खबर सुनकर बहुत दुखी हूँ। रजनीश आनंद जी काफी दिनों से बीमार चल रहें थे, बाबा से उनके आत्मा की शांति की प्रार्थना करता हूँ । pic.twitter.com/o8cTQxo9wN
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) November 26, 2022
वहीं कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने 1995 में कांग्रेस के टिकट पर विधायक बने रजनीश आनंद के निधन पर कहा कि गोड्डा के पूर्व विधायक रजनीश आनंद भैया जी का निधन दुःखद है, ये मेरे लिये ये निजी क्षति है. उनके जाने से सामाजिक, राजनीतिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. ईश्वर से प्रार्थना है वे इस कठिन घड़ी में शोकाकुल परिजनों को संबल दें एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें.
गोड्डा के पूर्व विधायक रजनीश आनंद भैया जी का निधन दुःखद है।ये मेरे लिये ये निजी क्षति है। उनके जाने से सामाजिक, राजनीतिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है।ईश्वर से प्रार्थना है वे इस कठिन घड़ी में शोकाकुल परिजनों को संबल दें एवम दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।@kharge pic.twitter.com/qVfBU9a4AY
— Dipika Pandey Singh (@DipikaPS) November 26, 2022
विधायक अमित मंडल के मुताबिक पूर्व विधायक गोड्डा रजनीश आनंद के आकस्मिक निधन की सूचना प्राप्त हुई है. राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता से ऊपर उठकर पारिवारिक रिश्ता निभाने के लिए उनको सदैव याद किया जाएगा.