Banka:दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के महाप्रबंधक ने केसीसी ऋण के बारे में लाभुकों को दी जानकारी

दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के महाप्रबंधक ने केसीसी ऋण के बारे में लाभुकों को दी जानकारी

#Banka_News #Bihar_News #दक्षिण_बिहार_ग्रामीण_बैंक

ब्रजेश राठौर

पंजवारा/बांका/संवाददाता

 

मंगलवार को दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय भागलपुर के क्षेत्राधीन पंजवारा शाखा अंतर्गत रणगांव में वितरित केसीसी ऋण लाभार्थियों में ऋण खाते की उपयोगिता के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में उपस्थित केसीसी ऋण लाभार्थियों में ऋण खाते के उपयोगिता, केसीसी ऋण के फायदे तथा त्वरित ऋण चुकाने पर मिलने वाले लाभ आदि के संबंध में जानकारी दी गई ।

Also Read-Banka:चेकपोस्ट से 28 शराबी गिरफ्तार

मौके पर प्रधान कार्यालय के महाप्रबंधक नीरज कुमार, डीसीओ शैलेंद्र कुमार क्षेत्रीय कार्यालय के वरीय प्रबंधक प्रकाश कुमार गुप्ता पंजवारा शाखा प्रबंधक प्रीतम कुमार, सहायक शाखा प्रबंधक अमरजीत कुमार दास सहित अन्य ने लाभुकों को ऋण वसूली तथा ऋण प्रस्ताव आदि के बारे में विस्तार से जानकरी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?