आरोप : किसानो ने लैंप्स प्रबंधक के ऊपर मनमानी करने का लगाया आरोप

किसानो ने लैंप्स प्रबंधक के ऊपर मनमानी करने का लगाया आरोप

#Dumka_News #लैंप्स_प्रबंधक #बादल_पत्रलेख

रिर्पोट:–रमेश कुमार (नोनीहाट)

जरमुंडी प्रखंड के नोनीहाट पंचायत अंतर्गत सहकारिता विभाग द्वारा संचालित लैंप्स मे सरकार के द्वारा भेजे गए गेहूं बीज वितरण को लेकर किसानो के द्वारा लैंप्स प्रबंधक अशोक कुमार यादव उर्फ कलाधर के ऊपर आरोप लगाते हुए बताया की लेंप्स प्रतिदिन  नहीं  खुलता है, जिससे हम किसानों को काफी दिक्कत होती है।

 किसानो ने बताया कि बहुतों को तो यह मालूम भी नहीं है कि नोनीहाट में लैंप्स कहां  पर है।  1 महीना 2 महीना मैं कभी कभार एक दो बार जैसे 15 अगस्त हो या 26 जनवरी या कभी भूले भटके खुल जाता है।

Video भी देखे

👇👇

 

उसके बाद भी सरकार कि तरफ से  वितरण के लिए जो गेहूं बीज आया हुआ है उसे भी लैंप्स के प्रबंधक के द्वारा सुचारू रूप से नहीं बांट  जाता है।  किसी को 20 किलो तो किसी को 50 किलो वितरण कर रहे हैं।

 बीज वितरण करने से पूर्व किसी भी लाभुक को सूचना भी नहीं देते हैं | जबकि मंत्री जी के सामने चना सरसों भी वितरण हुआ था, लेकिन यही चना लैंप्स में तो देखने को नहीं मिल रहा है।

इस विषय में जब लैंप्स प्रबंधक अशोक कुमार यादव उर्फ कलाधर से पूछा गया तो वह बताएं कि बीज लेने के लिए सर्वप्रथम रजिस्ट्रेशन कराना पड़ता है, उसके बाद बीज प्रति रजिस्ट्रेशन के अनुसार 20 किलो दिया जा रहा है।

जबकि ग्रामीणों का कहना है पहले जो रजिस्ट्रेशन हुआ था उनको छोड़कर अन्य व्यक्ति को दिया जा रहा है जिसका रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है, और उसे भी 40-50 किलो गेहूं वितरण किया गया है। 

Also Read-Godda:राजनीतिक पटखनी देने की फिराक में विधायक दीपिका

ग्रामीणों यह भी आरोप लगा रहे हैं कि लेंप्स प्रबंधक बिचौलियों के माध्यम से बीज वितरण गड़बड़ी कर रहे हैं। मौके पर  ग्रामीणों में मनोज कुमार अनुज कुमार, फंटूश चौधरी, मुकेश कुमार, अरुण कुमार, पिंटू कुमार, कुंती देवी, रूबी देवी पिंकी देवी आदि अन्य ग्रामीण उपस्थित थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?