Banka:पथरा में चार दिवसीय जगधात्री मेला शुरू
पथरा में चार दिवसीय जगधात्री मेला शुरू
Banka: Four-day Jagdhatri fair begins in Pathra
#Panjwara_News #Banka_News #Bihar_News
ब्रजेश राठौर
बाराहाट बांका
मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के पथरा गांव में जगधात्री पूजा समिति द्वारा भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। इसके साथ ही चार दिवसीय जगधात्री पूजा शुरू हो गया।
कलश शोभायात्रा पथरा गांव से बाबा लबोखर धाम मंदिर से शिवगंगा तालाब पहुंचे। जहां दर्जनों महिलाओं व युवतियों ने कलश में जल भरकर मंदिर प्रांगण पहुंची।
Also Read-Banka:कार से 6 बोतल बीयर और एक बोतल विदेशी शराब बरामद ,दो तस्कर गिरफ्तार
पूजा के दौरान पुष्पांजलि चंडी पाठ हवन का कार्यक्रम होगा। इस अवसर पर मंदिर प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जाएगा। इधर माता जगधात्री की प्रतिमा स्थापित के बाद इलाकों से माता के दर्शन को श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी ।