Dumka:हंसडीहा में गैस टैंकर पलटने से हुआ विस्फोट तीन यात्री गाड़ी जलकर हुई राख, घटना स्थल पर पहुंचे विधायक प्रदीप यादव 

_हंसडीहा में गैस टैंकर पलटने से हुआ विस्फोट तीन यात्री गाड़ी जलकर हुई राख

_घटना स्थल पर पहुंचे विधायक प्रदीप यादव 

#प्रदीप_यादव #Mla_Pradip_Yadav #दुमका #Dumka_News

दुमका।

दुमका भागलपुर मुख्य पथ पर हँसडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत धावाताड़ नकुल यादव होटल के समीप एक गैस टैंकर पेड़ से ठोकर मार कर पलट गई  जिससे  टैंकर में आग लग गई।

 टैंकर में आग लगने से नकुल यादव होटल के समीप 3 यात्री बस भी इसके चपेट में आगई और उसमे भी आग लग गई।  साथ ही आसपास के घरों में भी आग लग गई। जिससे कई व्यक्ति भी घायल हो गए।

घायल में  संजय यादव एवं पेशकार यादव ने बताया कि वे घटना स्थल 500 मीटर  अपने बाड़ी में आलू रोपण का कार्य कर रहे थे।

अचानक से उन्हें एक धमाके की आवाज सुनाई दी जिसके बाद वह लोग कुछ ही कदम आगे आए तो देखा कि आग की लपटें उनकी ओर बढ़ी आ रही थी। यह देखते ही वह लोग भागने लगे भागने के क्रम में उनके पीठ पर आग कि लपटे पकड़ ली जिससे उनके पीठ झूलस गई।

घटनाक्रम में रवीना कुमारी एवं जुली कुमारी भी झुलस गई,जिससे उनके  हाथों में बड़े-बड़े फफोले हो गए। वोही मौके पर पहुंचकर पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने घटना का जायजा लिया तथा घायलों  उनके परिवारों सांत्वना दिया।  

वोही जानकारी जैसे हँसडीहा थाना प्रभारी सुगना मुंडा को मिली, थाना प्रभारी सुगना मुंडा उत्तम पासवान के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।

Also Read-Banka:माराटीकर गांव में दो पक्षों में मारपीट

घटना की जानकारी अपने वरीय पदाधिकारी को दिया , वरीय पदाधिकारी जरमुंडी एसडीपीओ शिवेंद्र घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया।

समाचार आजतक से नोनीहाट रमेश कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?