Banka:अग्निशमन बांका की टीम ने पटाखा दुकानों की जाँच की
अग्निशमन बांका की टीम ने पटाखा दुकानों की जाँच की
Banka: Firefighter Banka team checked cracker shops
ब्रजेश राठौर
पंजवारा/बांका
शनिवार को अग्निशमन विभाग बांका की टीम ने दीपावली के मौके पर बाजार में लगने वाले पटाखों के अस्थाई दुकानों का सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से जायजा लिया।
इस मौके पर अग्निशमन विभाग के दीपक कुमार, महेश कुमार एवं एचजी राधे मंडल ने पंजवारा बाजार में पटाखा दुकानों का निरीक्षण करते हुए
Also Read-Dumka: नोनीहाट में खेलकूद एवं रंगोली कार्यक्रम का हुआ आयोजन
दुकानदारों को दुकान के आगे पटाखों के खतरे से बचाव हेतु बाल्टी में पानी एवं बालू भरकर रखने का निर्देश दिया।