Dumka:जरमुंडी प्रखंड के भालकी के भरतपुर गांव मैं जनता दरबार का आयोजन किया गया

जरमुंडी प्रखंड के भालकी के भरतपुर गांव मैं जनता दरबार का आयोजन किया गया

Janta Durbar was organized in Bharatpur village of Bhalki of Jarmundi block.

जरमुंडी प्रखंड के भालकी पंचायत के भरतपुर गांव में शुक्रवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का उद्घाटन जिला कल्याण पदाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी जरमुंडी फुलेश्वर मुर्मू के द्वारा किया गया।

जिला कल्याण पदाधिकारी दुमका एव प्रखंड विकाश पदाधिकारी फुलेश्वर मुर्म ने कार्यक्रम में लगे सभी स्टॉल का निरीक्षण किया एवं लोगो के समस्या से अवगत हुए। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना, फसल बीमा योजना, मनरेगा योजना, आजीविका सखी मंडल,आधार नामांकन,शिक्षा योजना, बाल विकास परियोजना, आदि का स्टॉल लगाकर आवेदन प्राप्त किया गया।

Janta Durbar was organized in Bharatpur village of Bhalki of Jarmundi block.

कार्यक्रम में मनरेगा 39 पेंशन 200 बाल विकास परियोजना 168 कल्याण विभाग 36 स्वास्थ विभाग 25 पीएसएल जीएसएस 36 आपूर्ति 36 राजस्व 10 बिजली विभाग 3 इ श्रम 20 प्रा कुल 639 आवेदन प्राप्त हुआ।

कार्यक्रम में जिला कल्याण पदाधिकारी दुमका अशोक कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अत्यंत ही लाभकारी कार्यक्रमों मैं से एक है इस तरह के कार्यक्रम से जुड़कर ज्यादा से ज्यादा लाभ ले सकते हैं ग्रामीण।

वही प्रखंड विकास पदाधिकारी जरमुंडी पुलिस पर मुर्मू ने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों को कहीं दूसरे स्थान पर जाने की आवश्यकता नहीं है सरकार खुद उनके पास आकर योजनाओं का लाभ दे रही है।

इसे भी पढ़ें Banka:दीपावली और छठ पर्व को लेकर थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई

इसके साथ ही कार्यक्रम में विभिन्न ने परिसंपत्तियों का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रखंड कार्यपालक पदाधिकारी कन्हैया प्रसाद झा, मुखिया राजमणि देवी, उप मुखिया जीवन मंडल, विक्रम पत्रलेख सौरभ यादव महादेव यादव,बलदेव ताती, मसूदन महत्व एव अन्य उपस्थित रहे।

समाचार आजतक से रमेश कुमार की रिर्पोट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?