Banka:महारुद्र यज्ञ का हुआ समापन
महारुद्र यज्ञ का हुआ समापन
ब्रजेश राठौर
पंजवारा/बांका
विक्रमपुर में चीर नदी के तट पर आयोजित 11 दिवसीय महारुद्र यज्ञ का समापन गुरुवार को पूर्णाहुति के साथ हो गया। इस अवसर पर विद्वान पंडितों की टोली ने विधि विधान के साथ इस महायज्ञ को सम्पन्न कराया।
वहीं महारुद्र यज्ञ के अंतिम दिन यज्ञशाला की परिक्रमा करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी एवं ओम नमः शिवाय के मंत्रोच्चार से पूरा मेला क्षेत्र गूंज उठा। इस मौके पर आयोजित भागवत कथा का भी समापन गुरुवार के दिन हो गया।
Also Read Banka:पंजवारा पुलिस ने आठ शराबियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया
अंतिम दिन की कथा में कथावाचक गोपाल भाई जी एवं आचार्य धर्मेंद्र शास्त्री के मुखारविंद से श्रद्धालुओं ने कथा का रसपान किया। वही अंतिम दिन भी लोगों ने रामलीला तथा रासलीला का आनंद उठाया। मेले में भी लोगों की खासी भीड़ देखी गई। आयोजन को सफल बनाने में क्षेत्रवासी सक्रिय रहे।