Dumka:पालकी में विराजमान महारानी माँ दुर्गा की आगमन से भक्तों में खुशी की लहर

पालकी में विराजमान महारानी माँ दुर्गा की आगमन से भक्तों में खुशी की लहर

#Dumka_News #Jharkhand_News

नवरात्रि के सप्तमी तिथि में माता रानी देवी मां दुर्गा के उपासना साधना में घर-घर शंख की ध्वनि में नोनीहाट के श्रद्धालु भक्ति भाव में डूबा है। यहां के पुराना बाजार और नोनीगांव दुर्गा मंदिर में नवनिर्मित प्रतिमा के दर्शन पूजन को माता का दरबार श्रद्धालुओं की भीड़ आरंभ हो गई।

नोनीहाट में रविवार को कालरानी स्वरूप मां दुर्गा का बांग्ला विधि विधान से पूजन आराधना किया गया। इसके पूर्व देवी पोखर में पंडित व वासुदेव चक्रवर्ती द्वारा विधि विधान से जल पूरीत कलश लिए श्रद्धालुओं की कतार और आगे आगे ढोल ढाक बाजा के बीच पालकी में विराजमान महारानी दुर्गा को श्रद्धा भाव भक्ति से मंदिर पहुंचे।

आसन ग्रहण कर माता रानी का आगमन तथा जय माता दी की जयकारा, शंख एवं हुलुलुलु से गूंज की भक्तों हर्ष का माहौल देखा गया। मौके पर कामदेव से दिनेश लो ,रंजीत सिंह अमरनाथ दत्ता ,सुकुमार लो, संतोष सेन, अभिषेक दत्ता, पूर्ण नाथ दत्ता, आदि सक्रिय भूमिका निभाया।

समाचार आजतक से नोनीहाट रमेश कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?