Dumka:अवैध बालू लदे एक ट्रक जरमुंडीअंचलाधिकारी ने किया जब्त
अवैध बालू लदे एक ट्रक जरमुंडीअंचलाधिकारी ने किया जब्त
#Dumka_News #jharkhand_News
दुमका।
हंसडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत नोनीहाट पटराबांध में बीते शुक्रवार की रात जरमुंडी अंचलाधिकारी राजकुमार प्रसाद ने रात्रि 1:00 बजे के आसपास अवैध बालू लदे एक ट्रक (BR 10 GA 1990) को जब्त कर हँसडीहा पुलिस को सुपुर्द किया।
सूत्रों की माने तो हंसडीहा थाना क्षेत्र से प्रतिदिन दर्जनों ट्रकों में रात के अंधेरे में अवैध बालू लोड कर बिहार भेजा जाता है जिससे सरकार को प्रतिदिन लाखों रुपए का राजस्व का नुकसान होता। प्रतिदिन बालू माफियाओं के द्वारा बालू बेचकर सरकार को राजस्व का चूना लगाया जा रहा है।
कई बार प्रशासन के कार्रवाई से दो-तीन दिन तक बालू माफिया शांत रहते हैं। उसके बाद पुनः अवैध रूप से बालू बेचकर सरकार को राजस्व का चूना लगाते है, स्थानीय जरमुंडी अंचलाधिकारी राजकुमार प्रसाद के द्वारा बालू माफियाओं पर नकेल कसने के लिए कई बार इस प्रकार की करवाई कि गई हैं। बावजूद इसके बालू माफियाओं में कहीं किसी प्रकार का कोई भय नहीं है।
समाचार आजतक से नोनीहाट रमेश कुमार की रिपोर्ट