Banka:पंजवारा पुलिस ने तीन शराबियों और एक वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया
पंजवारा पुलिस ने तीन शराबियों और एक वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया
Banka: Panjwara police arrested three alcoholics and a warrantee and presented them before the court
#Banka_News #Bihar_News #Panjwara_News
ब्रजेश राठौर
पंजवारा/बांका
पंजवारा थाना पुलिस ने झारखंड सीमा से लगे हुए उत्पाद विभाग चेक पोस्ट पर मंगलवार देर शाम जांच के क्रम में तीन युवकों को शराब के नशे की हालत में गिरफ्तार किया है।
इसकी जानकारी देते हुए पंजवारा थानाध्यक्ष अनिल कुमार साव ने बताया कि मंगलवार देर शाम चेकपोस्ट पर जांच अभियान चलाया जा रहा था एवं झारखंड के गोड्डा जिला की ओर से आने वाले लोगों की जांच की जा रही थी।
ब्रेथ एनालाइजर से जांच के क्रम में तीन युवकों के शराब पीने की पुष्टि हुई। इसके बाद तीनों युवको को हिरासत में ले लिया गया एवं बुधवार को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुतीकरण के लिए पुलिस अभिरक्षा में बांका भेज .दिया गया।
गिरफ्तार शराबियो की पहचान हजारीबाग जिला के गौरव मिश्रा भागलपूर जिला के नाथनगर थाना क्षेत्र के गनौरा बादल गॉव के दिपक कुमार और बांका जिला के बेलहर थाना क्षेत्र के धर्मराही गांव के सन्नी कुमार सिंह के रुप में हुई ।
Also Read-Banka:पंजवारा पुलिस ने चार शराबियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया
जबकि पंजवारा पुलिस ने केस संख्या GR 407/18 मामले में बांका न्यायालय से निर्गत वारंट के आधार पर पंजवारा थाना क्षेत्र के सिरादे (माराटीकर) गांव के सखीचन्द्र दास उसके घर से गिरफ्तार कर बुधवार को सक्षम न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है ।