Banka:पंजवारा में नौ दिवसीय रामकथा का हुआ शुभारंभ

पंजवारा में नौ दिवसीय रामकथा का हुआ शुभारंभ

Banka: Nine day Ram Katha started in Panjwara

#Banka_News #Bihar_News #Panjwara_News #Durga_Puja

ब्रजेश राठौर

पंजवारा/बांका

शारदीय नवरात्र के अवसर पर पंजवारा दुर्गा मंदिर परिसर स्थित नाट्यकला मंच पर बुधवार शाम नौ दिवसीय श्री राम कथा का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के प्रारंभ में दुर्गा पूजा आयोजन समिति पंजवारा के विजय किशोर सिंह,अनिल सिंह, पुतुल नरेश सिंह, राजकिशोर सिंह सहित अन्य सदस्यों के द्वारा कथा व्यास आचार्य नीरज भैया का माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया।

Banka: Nine day Ram Katha started in Panjwara

प्रथम संध्या की कथा में कथावाचक आचार्य नीरज भैया ने श्रोताओं को रामकथा के महत्व के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि राम जी के आदर्श को केवल सुने ही नहीं बल्कि इसे जीवन में भी उतारे ,इससे जीवन सार्थक हो जाएगा। इस मौके पर पंडाल श्री राम के जयकारे से गूंज उठा।

Also Read-Banka:पंजवारा पुलिस ने तीन शराबियों और एक वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया

इस दौरान संगत कर रहे कलाकारों ने भी कई भजनों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के दौरान हारमोनियम पर राधेश्याम जी, तबला पर गोविंद नागर, बैंजो पर निहाल शर्मा, वायलिन पर मनीराम नागर, कोरस गायन में 

बृजभूषण जी, अनूप कुमार ,राजन साहनी एवं विधु भूषण झा संगत कर रहे हैं। आयोजन को सफल बनाने में दुर्गा पूजा आयोजन समिति के सदस्य सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?