Dumka:भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के बैनर तले भारतीय स्टेट बैंक कुरमाहाट के शाखा प्रबन्धक के मनमानी खिलाफ निकाला मोर्चा

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के बैनर तले भारतीय स्टेट बैंक कुरमाहाट के शाखा प्रबन्धक के मनमानी खिलाफ निकाला मोर्चा

#Dumka_News 

भारतीय स्टेट बैंक कुरमाहाट में मनमानी ढंग से उपभोक्ताओं से पैसा वसूलने के  को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के बैनर तले जिला इकाई शंभू मौहली एवं पंचायत मुखिया रामचंद्र हेंब्रम निकाला मोर्चा।

मोर्चा का नेतृत्व भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला इकाई शंभू मौहली एवं पंचायत मुखिया रामचंद्र हेम्ब्रम ने किया। बताते चलें कि कि भारतीय स्टेट बैंक कुरमाहाट शाखा में हो रहे उपभोक्ताओं से मनमानी ढंग से पैसे वसूलने का काम कर रही है।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला इकाई शंभू मोदी ने बताया कि इस बैंक मैनेजर से उपभोक्ताओं के साथ तबाह हो गए।वही स्कूल पर छात्र छात्रा खाता खुलवाने के लिए आते हैं तो उसको 15 दिन तक घूमना पड़ता है और अंत में यह कहते हैं कि पिताजी को भेजो जिसके कारण छात्र छात्रा हमेशा बैंक के चक्कर लगाते ही रहते हैं।

बैंक मैनेजर उपभोक्ताओं के साथ  छुआछूत करने तथा दोहरी नीति करने वाले रिश्वत खाने वाले मैनेजर को यहां रहने का कोई अधिकार नहीं है और उसे जनता भी से पसंद नहीं करती हैं।

इस प्रदर्शन में बैंक शाखा को 10 सूत्री मांग को हंसडीहा थाना प्रभारी सुगना मंडा की अगुवाई में किया जिसमें छात्रों का खाता शिविर लगाकर अविलंब खोला जाय। केसीसी लोन माफ होने के नाम पर मैनेजर घर-घर जाकर लाभुकों से अवैध withdraw फॉर्म में घर मे जाकर अंगूठा लगवा कर धोखाधड़ी करना बंद किया जाए।

अभिलंब केसीसी लोन माफ किया जाए तथा न्यूनतम केसीसी लोन स्वीकृत कराया जाए। लोन के नाम पर बैंक मैं शपथ पत्र बेचना बंद किया जाए। कुरमाहाट में कार्यरत सीएसपी हरिपुर स्थानांतरण किया जाए। कुशियारी पंचायत में अविलंब एक सीएसपी आवंटन किया जाए।

घूसखोर मैनेजर एसबीआई कुरमा हट को अभिलंब हटाया जाए। वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन धारी को बैंक में सुविधा दिया जाए। एटीएम गार्ड महादेव दास को अभिलंब हटाया जाए। इस बैंक में से बिचोलिया को मुक्त किया जाए |

समाचार आजतक से नोनीहाट रमेश कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?