Banka:दो बोतल विदेशी शराब के साथ बाईक सवार युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल
दो बोतल विदेशी शराब के साथ बाईक सवार युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल
Banka: A youth riding a bike with two bottles of foreign liquor was arrested and sent to jail
#Banka_News #Bihar_News
ब्रजेश राठोर
पंजवारा/बांका
पंजवारा थाना पुलिस ने रविवार देर रात को बाईक सवार एक युवक को दो बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
मामले की जानकारी देते हुए पंजवारा थानाध्यक्ष अनिल कुमार साव ने बताया कि रविवार देर रात पंजवारा स्थित मध् निषेध चेक पोस्ट पर नियमित वाहन जांच के दौरान गोड्डा के तरफ से आ रहे बाईक सवार एक युवक को शक के आधार पर जांच के लिए रोका गया ।
जिससे जांच के क्रम में बाईक के डिक्की से इंपीरियल ब्लू ब्रांड के 750 ML का दो बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान भागलपुर जिला अंतर्गत सनहौला के पंकज यादव पिता आनंदी यादव के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा तस्करी में प्रयुक्त बाईक को जब्त कर लिया गया है।
Also Read-GODDA:पंजवारा पुलिस ने चार शराबियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया
गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर सोमवार को पुलिस अभिरक्षा में बांका जेल भेज दिया गया ।