Godda:जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने स्कूल प्रांगण में किया वृक्षारोपण

जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने स्कूल प्रांगण में किया वृक्षारोपण

#Godda_News #Jharkhand_News #Godda_Court

पथरगामा

जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम शिवपाल सिंह सपत्नीक पथरगामा के बाबा जी पहाड़ के रमणीक दामन में अवस्थित डीएवी पब्लिक स्कूल पहुंच कर विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं का हौसला अफजाई किया| मौके को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा छात्रों का आचरण गढ़ने का कार्य शिक्षकों का है|

जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने स्कूल प्रांगण में किया वृक्षारोपण
जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने स्कूल प्रांगण में किया वृक्षारोपण

छात्र बहुत कुछ अपने शिक्षकों से ही सीखते हैं| जैसे कि सर कैसे चलते हैं? सर कैसे बोलते हैं? सर कपड़ा कैसे पहनते हैं? इत्यादि| एक अच्छे आचरण वाले शिक्षक जब छात्रों का आचरण गढ़ते हैं तो वह छात्र आगे चलकर देश के लिए अपना अकल्पित योगदान दे सकता है|

Also Read Banka:पंजवारा पुलिस ने दो शराबियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया

डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक शिक्षक थे| उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया| आज उन्हीं की याद में शिक्षक दिवस मनाया जाता है| भारतवर्ष के पूर्व राष्ट्रपति मिसाइल मेन ए पी जे अब्दुल कलाम शिक्षक थे और राष्ट्रपति पद के कार्यकाल को पूरा करने के बाद आज भी शिक्षक है|

छात्रों को भी चाहिए की रोजाना अपने विद्यालय पहुंचे और कक्षा में उनके शिक्षक जो पढ़ा रहे हो उन्हें ध्यान से सुने और समझे। बच्चों के नाम संबोधन के बाद न्यायाधीश श्री सिंह ने पर्यावरण के संरक्षण को देखते हुए वृक्षारोपण भी किया।

Also ReadBanka:15 बोतल विदेशी शराब के साथ बाईक सवार दो युवकों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
वृक्षारोपण में श्री सिंह के द्वारा चंदन, आम, आंवला, बट और पीपल का पौधा लगाया गया।मौके पर विद्यालय के डायरेक्टर संतोष कुमार महतो, अधिवक्ता इंद्रजीत तिवारी, डॉ के.सी देव, नीलाभ चतुर्वेदी, संजय मिश्रा, जिला परिषद सदस्य पूर्वी अमित कुमार भगत आदि मौजूद थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?