Dumka News:हँसडीहा थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित
हँसडीहा थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित
#Dumka_News #Durga_Puja
#Peace_Commitee. #Hansdiha_News #Jharkhand_News
दुमका।
गुरुवार को हँसडीहा थाना परिसर में दुर्गापूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई | सर्कल इंस्पेक्टर नवल किशोर सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। जिसमें पुलिस पदाधिकारी समेत अन्य प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे। बैठक में सर्कल इंस्पेक्टर नवल किशोर सिंह ने उपस्थित लोगों से दुर्गा पूजा शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का अपील की।
साथ ही पूजा समिति के सभी लाइसेंसधारी से प्रतिमा विसर्जन अपने निर्धारित रूट एवं तय समय के अनुसार करने का निर्देश दिया.सर्कल इंसपेक्टर नवलकिशोर सिंह ने कहा कि विधि व्यवस्था के लिए थाना क्षेत्र के सभी प्रतिमा स्थल पर जहां मेला का आयोजन
होता है,वहाँ दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल तैनात किया जायेगा, इसके साथ ही असामाजिक तत्वों व उपद्रव फैलाने वाले पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी।
वोहीं उपस्थित लोगों ने भी आश्वस दिया कि हम सभी हँसडीहा में शांति माहौल में दुर्गा पूजा मानते आ रहे हैं, और भविष्य में भी शांति के साथ सहोदपूर्ण माहौल में दुर्गा पूजा मनाया जाता रहेगा।
मौके पर एसआई उत्तम पासवान, एएसआई राजेश पासवान, गोपाल साह, मधुसूदन राय, मनोज सिंह, रामदिवस जायसवाल, शांति मंडल, बमबम सिंह, अरुण जायसवाल, गुंजन यादव, पंकज झा,मौजूद थे।
समाचार आजतक से नोनीहाट रमेश कुमार की रिपोर्ट