Dumka:सांसद ने नोनीहाट रानी सोनावती कुमारी प्लस टू विद्यालय का किया निरीक्षण

सांसद ने नोनीहाट रानी सोनावती कुमारी प्लस टू विद्यालय का किया निरीक्षण

दुमका/नोनीहाट

दुमका सांसद सुनील सोरेन ने सोमवार को रानी सोनावती कुमारी प्लस टू उच्च विद्यालय नोनीहाट का औचक निरीक्षण किया। विद्यालय पहुंचे सांसद का प्रधानाध्यापक प्रमोद रजक ने स्वागत किया और विद्यालय की वास्तविक स्थिति का जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय में भवन की कमी, शिक्षकों की अत्यंत कमी, आदेशपाल की

 कमी,कार्यालय कक्ष की कमी,सभागार, नाइट गार्ड की कमी, खेलकूद मद से बास्केटबॉल कोर्ट की कमी, विद्यालय का जर्जर भवन का नवीनीकरण, नामांकन सीट बढ़ाने की आवश्यकता के साथ ही अन्य कमी विद्यालय में है। 

Also Read-Banka:पंजवारा पुलिस ने पाँच शराबियों को गिरफ्तार कर सक्षम न्यायालय बांका भेजा

जिससे विद्यालय के बच्चों का पठन-पाठन बाधित हो रहा है।  विद्यालय संबंधी समस्याओं पर विमर्श किया और विभिन्न ने कक्षाओं का भी अवलोकन किया गया।

बीते कुछ दिन पूर्व ही छात्रों के नामांकन को लेकर छात्रों को काफी परेशानी हो रही थी। जिसकी शिकायत पंकज कुंवर ने क्षेत्रीय सांसद से इस विषय में  किया था।

Also Read-Banka:ऑटो की ठोकर से बच्ची घायल

वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक को सांसद सुनील सोरेन ने विद्यालय की कमी का प्रस्ताव बनाकर जल्द से जल्द उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दिया। सांसद सुनील सोरेन बताया कि विद्यालय में शिक्षक की कमी, भवन की कमी, आदि अन्य कमी को देखा गया जल्द से जल्द इसमें सुधार किया जाएगा।

मौके पर पंकज कुंवर, विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रमोद रजक, शिक्षक भास्कर मिश्रा, पंकज शर्मा, हेमंत कुमार आदि सभी शिक्षक उपस्थित रहे।

समाचार आजतक से नोनीहाट रमेश कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?