Sahibganj:उप प्रमुख ने रेल राज्य मंत्री को ज्ञापन कर किया बंद ट्रेनों को चालू कराने की मांग

उप प्रमुख ने रेल राज्य मंत्री को ज्ञापन कर किया बंद ट्रेनों को चालू कराने की मांग

 

साहिबगंज: जिले के मंडरों प्रखंड के उप प्रमुख शीला देवी ने रेल राज्य मंत्री ज्ञापन प्रेषित कर मिर्जाचौकी रेलवे स्टेशन पर साहिबगंज दानापुर इंटरसिटी(आप एवं डाउन) ट्रेन के ठहराव की मांग की है।

साथ ही को रोना काल के दौरान कोरोना संक्रमण के नाम पर रेल प्रशासन की ओर से बंद की गई हावड़ा- राजगीर (अप एवं डाउन), सियालदह वाराणसी एक्सप्रेस ट्रेन (अप एवं डाउन) तथा सियालदह- नई दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन (आप एवं डाउन) को अभिलंब चालू कराने की मांग की है।

साथ ही मिर्जाचौकी रेलवे स्टेशन पर एक वेटिंग हॉल की मांग करते हुए कहा है कि इसकी कमी के चलते रेल यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आवेदन के माध्यम से कहा गया है कि मिर्जाचौकी मालदा डिविजन का एक महत्वपूर्ण स्टेशन है।

Also Read Godda:विधायक ने किया लाखों रुपए की योजनाओं का  उद्घाटन

यहां से रेलवे को बड़े पैमाने पर राजस्व की प्राप्ति होती। एशिया प्रसिद्ध फॉसिल पार्क पर मौजूद है।पर्यटन की दृष्टि से विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक तेलिया गढ़ का किला भी वहीं पर मौजूद है।

यहां राजमहल, गोड्डा और भागलपुर संसदीय क्षेत्र के लोगों का नियमित रूप से आगमन होता रहता है।ऐसे में लंबी दूरी की ट्रेनों का ठहराव नहीं होने या बंद कर दी जाने से इस रेल स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्रियों को घोर कठिनाई का सामना करना पड़ता है।

Also Read Sahibganj:सरकारी अधिकारी जिले में अवैध खनन रोकने में विफल: एनजीटी

उप प्रमुख ने ज्ञापन के माध्यम से रेल राज्य मंत्री से वहां की रेल संबंधी मूलभूत समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण करने का आग्रह किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?