Godda:कचरा मुक्त शहर को लेकर स्वच्छता पखवाड़ा की शुरुआत
कचरा मुक्त शहर को लेकर स्वच्छता पखवाड़ा की शुरुआत
#गोड्डा #Godda_News
गोड्डा
रविवार को नगर अध्यक्ष जितेंद्र कुमार उर्फ गुड्डू मंडल , उपाध्यक्ष बेणु चौबे, प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद नागेश्वर साव, जिला खेल पदाधिकारी मनोज कुमार ,+2 हाई स्कूल गोड्डा के प्राचार्य विजय पासवान ,रेड क्रॉस के सचिव सुरजीत झा सहित स्कूली बच्चे के साथ पुराना समाहरणालय परिसर से हटिया चौक तक “स्वच्छता पखवाड़ा रैली” का आयोजन किया गया।
स्वच्छ भारत मिशन ( शहरी ) अन्तर्गत कचड़ा मुक्त शहरों के प्रति नागरिकों को जागरूक / प्रेरित करने के लिए दिनांक 17 सितम्बर 2022 से दिनांक 02 अक्टूबर 2022 तक स्वच्छ अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसके तहत कचड़ा मुक्त पर्यटन स्थलों के निमित युवाओं के लिए रैली एवं अन्य आयोजनों द्वारा पखवाड़े को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।
Also Read Dumka:इस गांव में एकमात्र जल मीनार जो अब ग्रामीणों का प्यास बुझाने में हो रहा नाकाम
कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए जिलेवासियों से अपील की जाती है कि कार्यक्रम में सहयोग करें ताकि जिलों को स्वच्छ रखने में मदद मिल सके।
स्वच्छ अमृत महोत्सव’ जिले में 15 दिनों तक चलेगा, जिसके तहत तमाम गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। इन 15 दिनों में शहरी क्षेत्रों के नागरिकों को जोड़ा जायेगा तथा ‘कचरा मुक्त शहर’ बनाने की परिकल्पना के प्रति संकल्प को आगे बढ़ाया जायेगा।
कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। उक्त कार्यक्रम में स्वच्छता रैली में पर्यटन स्वच्छता पखवाड़ा के तहत जिला पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग की भी सहभागिता रही। विभाग के पदाधिकारी मनोज कुमार के नेतृत्व में बड़ी संख्या में खिलाड़ी एवं कला-संस्कृति से जुड़े लोग शामिल हुए।
कार्यक्रम में मौजूद रेड क्रॉस के पदाधिकारी /सदस्य गण सर्वजीत झा, सुरजीत झा , अमित राय, आशुतोष झा , अखिल झा, शिव कुमार भगत , नितिन आनंद , आकाश कुमार , आशीष कश्यप,एवं ब्रांड एंबेसडर नेशनल रैसलिंग गोल्ड मेडलिस्ट रोशन कुमार, राष्ट्रीय नेट बॉल खिलाड़ी मोनालिसा कुमारी,सहित नगर परिषद के कर्मीगण मौजूद थे।