Godda:नवप्रभात में हिन्दी दिवस पर हुए कई कार्यक्रम
नवप्रभात में हिन्दी दिवस पर हुए कई कार्यक्रम
#Godda_News #नवप्रभात_मिशन_स्कूल
Godda.
हिंदी दिवस के अवसर पर बुधवार को स्थानीय नवप्रभात मिशन स्कूल में विविध कार्यक्रम आयोजित किया गए। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों द्वारा “वर्तमान परिपेक्ष में हिंदी की आवश्यकता एवं उसके उपयोग” विषय पर अपने विचार रखे गए तथा हिंदी के मुर्धन्य साहित्यकारों के जीवनी व कृतित्व पर प्रकाश डाला गया।
छात्र-छात्राओं के अलावा विद्यालय के प्रधानाध्यापक अविनाश कुमार, शिक्षिका शालिनी, आकांक्षा भारती, मो0 समीम, प्रेम शंकर, सोनम प्रिया के साथ सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने अपने विचार रखें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के निदेशक प्रो. प्रेम नंदन कुमार ने किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विभिन्न खरल्स संघ, रेडक्रॉस एवं जोहार कलमकार मंच के जिलाध्यक्ष सुरजीत झा एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर समाजसेविका आभा रानी शामिल हुईं।
Also Read Godda:कोटपा के तहत दुकनों की हुई जांच, लगाया गया जुर्माना
इसके पूर्व बच्चों द्वारा समाज में हिंदी के प्रति प्रेम बढ़ाने हेतु प्रभात फेरी एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का भी कार्यक्रम किया गया।