Godda:वैकल्पिक खेती के लिए सरगुज व कुल्थी बीज वितरित
वैकल्पिक खेती के लिए सरगुज व कुल्थी बीज वितरित
#वैकल्पिक_खेती #Godda_News #Jharkhand_News #गोड्डा
गोड्डा : निकरा ग्राम गौरीपुर में वैकल्पिक खेती के लिए किसानों के बीच कुल्थी व सरगुज का बीज वितरित किया गया। इसकी उन्नत खेती के लिए किसानों को प्रशिक्षण दिया गया।
कृषि विज्ञान केन्द्र के समन्वयक सह प्रधान वैज्ञानिक डा. रविशंकर ने कहा कि समय पर वर्षा नहीं होने के कारण जो खेल खाली पड़े हुए हैं उनमें कुल्थी व सुरगुज की खेती संभव है।
यह फसल कम दिनों में तैयार हो जाती है। ऐसे में इन फसलों को काटने के उपरांत रबि फसल की बोआई की जा सकती है। किसानों को कुल्थी की उन्नत किस्म इंदिरा कुल्थी-1 एवं बिरसा नाइजर -1 का बीज उपलब्ध कराया गया है।
प्रशिक्षण के दौरान 35 किसानों उपस्थित थे। मुख्य प्रशिक्षक के रूप में डा. रविशंकर के अलावा डा. हेमंत चौरसिया, डा सूर्यभूषण (विषय वस्तु वैज्ञानिक )उपस्थित थे।
Also Read Banka:बीच सड़क पर सांढ़ के दौड़ने से बाइक सवार टकराया तीन गंभीर रूप से घायल
मौके पर महिला कृषकों में सेसेफिना बेसरा, सुशीला हांसदा, संझली हेम्ब्रम, बीटी मरांडी, सोनामुनी बेसरा आदि उपस्थित थीं।