Godda:अपराध नियंत्रण को लेकर एसपी ने दिए कई दिशा निर्देश
अपराध नियंत्रण को लेकर एसपी ने दिए कई दिशा निर्देश
#Godda_News #Godda_Sp #Godda_Jharkhand #गोड्डा_एसपी #Godda_Police #Jharkhand_police #Jharkhand_DGP
गोड्डा
पुलिस अधीक्षक नाथू सिंह मीणा ने सोमवार को मासिक अपराध समीक्षा बैठक आयोजित कर तमाम वरिष्ठ एवं कनीय पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।
बैठक में गोड्डा में बढ़ रही नशाखोरी पर लगाम लगाने को लेकर शराब, कोरेक्स, गांजा आदि मादक पदार्थों की बिक्री करने पर रोक लगाने तथा जिन लोगों द्वारा इनकी बिक्री की जा रही है, उन पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
इसके अतिरिक्त सभी दागियों एवं अपराधिक छवि वालों पर भी नजर रखकर सर्विलांस एवं प्रोसीडिंग की कार्यवाही चलाने की बात कही गई।
इसे भी पढ़ें_Godda:तंबाकू सेवन के दुष्परिणामों से अवगत हुए छात्र -छात्राएं
एसपी श्री मीणा ने कहा कि वाहन दुर्घटना व चोरी पर अंकुश लगाने के लिए समय-समय पर वाहन चेकिंग अभियान चलाने की जरूरत है।
उन्होंने सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि वे अपने- अपने क्षेत्र के बैंक, एटीएम, ज्वेलरी शॉप सहित अन्य महत्वपूर्ण संस्थानों की सुरक्षा की समीक्षा करें ताकि घटनाएं घटित न हो।
उन्होंने महिलाओं के प्रति होने वाले अपराध पर अंकुश लगाने और उनके प्रति संवेदनशील व्यवहार करने की बात कही। उन्हें सभी थानेदारों को निर्देश दिया कि वह गांव में जाकर पब्लिक के साथ मीटिंग करें, अगर उनकी समस्याएं हैं तो सुलझाएं और सप्ताह में एक दिन थाना दिवस के रुप में मनाए ताकि लोग अपनी समस्याएं कह सकें।
Also Read-Godda:जूनियर नेशनल के लिए टीम घोषित राजकुमार होंगे कप्तान
अवैध खनन की रोकथाम के लिए उन्होंने खान विभाग व सीओ से समन्वय स्थापित कर विधि सम्मत कार्रवाई करने की बात कही।
बैठक में गोड्डा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, महागामा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहित तमाम थाने के थानेदार शामिल थे।