Godda News:कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा 14 से – कार्यक्रम की सफलता को लेकर जिला कांग्रेस कार्यालय में विधायक की उपस्थिति में बैठक आयोजित
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा 14 से
– कार्यक्रम की सफलता को लेकर जिला कांग्रेस कार्यालय में विधायक की उपस्थिति में बैठक आयोजित
#प्रदीप_यादव #Pradip_Yadav #गोड्डा_कांग्रेस #कांग्रेस_विधायक_प्रदीप_यादव #Jharkhand_News #भारत_जोड़ो_अभियान
गोड्डा
जिला कांग्रेस कार्यालय में रविवार को विधायक प्रदीप यादव की उपस्थिति में जिलाध्यक्ष दिनेश यादव की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इस दौरान मुख्य रूप से भारत जोड़ो यात्रा कार्यक्रम की सफलता को लेकर विचार-विमर्श किया गया। इसको लेकर विभिन्न प्रखंडों में अलग-अलग टीम का गठन कर रूट चार्ट तैयार किया गया।
बैठक में विभिन्न पंचायत एवं प्रखंड के प्रभारी नियुक्त किये गये। इसमें विजय तिवारी, पंकज चौधरी , वीरेंद्र बदन, सूचित यादव ,ब्रह्म देव महतो आदि को कार्यक्रम का दायित्व सौपा गया। जिलाध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव ने कहा कि
Also Read-Ranchi:एडी साइंटिफिक इंडेक्स में जगह बना नाम किया रोशन
भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत 14 सितंबर 2022 को पोडैयाहाट प्रखंड के कमरबांध से भांजी तक किया जाएगा ।
19 सितंबर /22को पोड़ैयाहाट प्रखंड अंतर्गत शिवनगर, मोहनी, तेलियाटिकर और कुत्तिया, रतनपुर, माधुरी तक किया जाएगा । उसी दिन
पथरगामा प्रखंड अंतर्गत लखनपहाड़ी, बंदनवार तक यात्रा किया जाएगा ।
20सितंबर 22 को लसूतीया से कदमा तक किया जाएगा।
21सितंबर 22 को दाडाचक से कुरमनी तक किया जाएगा।
22 सितंबर 22 को मालिनी शिव मंदिर से चलकर लालपुर, ककना, अन्हवा, मोलनाकिता, परासी, चकेस्वेरी, तक किया जाएगा ।
Also Read_ Sahibganj:साहेबगंज में जल्द स्थापित हो एनडीआरएफ की यूनिट:अनन्त
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित प्रवक्ता राजीव मिश्रा, जगदात्री झा, बिंदु मंडल ,राकेश रोशन, अभय जयसवाल, विनय पंडित, विकास सिंह , वेणु चौबे, नवल साह, अकबर अली, सूचित यादव, ब्रह्मदेव महतो ,विजय तिवारी , तापस घोसाल, शंभू यादव, निरंजन सिकदार, यहायाहा अंसारी, पप्पू मंडल, अमरेंद्र कुमार अमर उपस्थित थे।