Banka:20 लीटर देशी शराब के साथ महिला गिरफ्तार,6 शराबी भी धराये
20 लीटर देशी शराब के साथ महिला गिरफ्तार,6 शराबी भी धराये
#Banka #Panjwara_News #Bihar_News
ब्रजेश राठौर
पंजवारा/बांका
शराबियों एवं शराब तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में पंजवारा थाना पुलिस ने महिला शराब तस्कर एवं छह शराबियों को गिरफ्तार किया है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अनिल कुमार साव ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर रविवार सुबह क्षेत्र के दुबराजपुर संथाली टोला में एक घर में छापेमारी कर वहां मौजूद 20 लीटर देशी महुआ शराब बरामद किया गया।
एवं मौके से महिला रुकमनी देवी पति परमेश्वर मुर्मू साकिन दुबराजपुर को गिरफ्तार किया गया ।गिरफ्तार महिला पर बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
जिसे पुलिस अभिरक्षा में बांका जेल भेज दिया गया। वहीं पंजवारा पुलिस ने पंजवारा स्थित चेकपोस्ट से शनिवार रात ब्रेथ एनालाइजर से जांच के क्रम में छह राहगीरों को शराब के नशे की हालत में गिरफ्तार किया है।
Also ReadBanka:पंजवारा चेक पोस्ट से उत्पाद विभाग की टीम ने 21 शराबियों को किया गिरफ्तार
गिरफ्तार शराबियों की पहचान कटिहार जिला के मनिहारी थाना क्षेत्र के दिलारपुर गांव के पप्पू साहनी, पाकुड़ जिला के गोसाईपुर के राजू हेंब्रम, साहिबगंज जिला के बरहेट थाना क्षेत्र के बडोराई के स्टीफन मरांडी,बांका थाना क्षेत्र के पड़रिया गांव के विक्की ठाकुर एवं रामचंद्र कुमार तथा पंजवारा के निरंजन सिंह के रूप में हुई है ।