Dumka:सड़क किनारे वर्षो पुराना खड़ा सुखा जर्जर पेड़ घटना को दे रहा है आमंत्रण
सड़क किनारे वर्षो पुराना खड़ा सुखा जर्जर पेड़ घटना को दे रहा है आमंत्रण
#दुमका #Dumka_News #झारखंड #jharkhand_News
दुमका/नोनीहाट
नोनीहाट बासुकीनाथ मुख्य मार्ग पर सड़क के किनारे जहां घनी आबादी वाले गांव बैगनथारा चौक के सौ कदम आगे सूखा पेड़ घटना को आमंत्रण दे रहा है। सड़क के किनारे जहां घनी आबादी वाला क्षेत्र है कई अन्य हरे भरे पेड़ पर्यावरण स्वास्थ्य एवं यात्रा को मनोरम बनाते हैं।
वही इन सूखे वृक्षों से आने जाने वालों लोगों के बीच खतरा बना हुआ है। कई शीशम के वृक्ष सूखकर गिरने की कगार पर है इनके कारण किसी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता है, इस सड़क के दोनों तरफ दर्जनों संख्या में पेड़ कई वर्षों से सूखने लगे हैं कई वृक्ष हालिया आंधी की भेंट चढ़ चुकी है ।
साथ ही इन वृक्ष पर कुछ लकड़ी चोरों की भी गिद्ध दृष्टि पड़ी रहती है यह लकड़ी चोर ना केवल सुखी वृक्ष की बल्कि हरे-भरे वृक्षों को भी अपना निशाना बनाते हैं। वृक्ष को हलाल करने का इन चोरों का अंदाज भी निराला होता है। लकड़ी चोर एक बार में ही किसी पेड़ को काटकर अपना साथ नहीं ले जाते बल्कि यह किसी एक पेड़ को निशाना बनाकर धीरे-धीरे उनकी जड़ के पास कुल्हाड़ी से काटकर कमजोर कर देता है ।
बाद में वह पेड़ हवा की हल्की आहट से गिर जाता है इसके आसानी से इन लोगों द्वारा दिनदहाड़े काट कर ले जाया जाता है ऐसा नहीं है कि इन चोरों पर किसी की नजर नहीं पड़ती लेकिन सरकारी संपत्ति समझकर चुप रहने में ही लोगों की भलाई समझते हैं। दुखद बात तो यह है कि इन और से रोज कई लोग गुजरते हैं साथ ही साथ जरमुंडी के कई सरकारी पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मी का जाना इस ओर से होता है।
लेकिन सब कुछ देख कर अंजान बने रहते हैं ऐसे नहीं है कि इन सूखे वृक्षों का काटा नहीं जाएगा। हादसे के बाद ही सबक लेने जैसे सरकारी विभाग के कार्यशैली हो गई है ग्रामीण ने सूखे शीशम के पेड़ को जल्द से जल्द हटाने की मांग की है
समाचार आजतक से नोनीहाट रमेश कुमार की रिपोर्ट