Godda:सेवानिवृत्त थाना प्रभारी बलिराम रावत को दी गई भावभीनी विदाई

सेवानिवृत्त थाना प्रभारी बलिराम रावत को दी गई भावभीनी विदाई

#pathargama #Godda #Godda_News #Jharkhand_News #पथरगामा #Retired_Police  #Godda_Police

पथरगामा

पथरगामा थाना परिसर में विदाई समारोह का आयोजन कर सेवानिवृत्त थाना प्रभारी बलिराम रावत को भावभीनी विदाई दी गई lकार्यक्रम के शुरुआत में उन्हें पुष्पगुच्छ और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया|

मौके को संबोधित करते हुए अंचलाधिकारी संतोष बैठा ने कहा आपकी याद हमेशा हम लोगों को आती रहेगी l इनके पास सभी के साथ सामंजस्य बैठाकर कार्य करने का एक बेहतर तरीका था|

सभी पुलिस पदाधिकारियों को इनसे सीख लेने की जरूरत है| प्रखंड विकास पदाधिकारी अमल कुमार ने संबोधित करते हुए कहा की नौकरी के अंतिम पड़ाव में भी इनमें जो कार्य क्षमता एवं तत्परता देखने को मिली वैसा किसी थाना प्रभारी में देखने को नहीं मिलता है| हम इनके स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना करते हैं lसेवानिवृत्त थाना प्रभारी बलिराम रावत को दी गई भावभीनी विदाई

गोड्डा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आनंद मोहन सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर जिले के सभी पदाधिकारी को संबोधित करते हुए कहा की कार्यों का निष्पादन कैसे सफलतापूर्वक करते थे उनसे सबक लेने की जरूरत है l

 बलिराम रावत ने कहा कि यहां के लोगों का भरपूर सहयोग मिला, सभी लोगों के सहयोग से ही हमने 2 साल का कार्यकाल शांतिपूर्वक बिताया l  कहीं भी किसी प्रकार की समस्या होती थी ग्रामीणों के सहयोग से समस्या का हल तुरंत निकाला |

पथरगामा के लोग काफी सहयोगी है बशर्ते आप कैसे सहयोग लेते हैं यह आप पर निर्भर करता है l संबोधन खत्म होते ही थाना प्रभारी बलिराम रावत को लोगों ने फूल मालाओं से लाद दिया एवं उपहार देने वालों का तांता लगा रहा l 

मौके पर मुख्य अतिथि महागामा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिव शंकर तिवारी, पथरगामा थाना प्रभारी अरुण कुमार, बोआरिजोर थाना प्रभारी तपन कुमार पाणिग्रही, लालमटीया थाना प्रभारी चंद्रशेखर महागामा थाना प्रभारी

Also Read Godda:राज्य कुश्ती संघ के अध्यक्ष चुने जाने पर डीसी का हुआ अभिनन्दन

 मुकेश कुमार सिंह, गोड्डा नगर थाना प्रभारी मुकेश कुमार पांडे, पोड़ैयाहाट थाना प्रभारी संतोष यादव, देवदाड़ थाना प्रभारी सुभाष कुमार, प्रखंड प्रमुख अवधेश साह, पूर्वी जिला परिषद सदस्य अमित कुमार भगत पश्चिमी जिला परिषद सदस्य पूनम देवी सहित अनेको गणमान्य मौजूद थे|

Also Read Godda:उपाध्यक्ष पद पर मनोनयन महिला सशक्तिकरण का उदाहरण- बिंदु

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?