Dumka:राष्ट्रीय पोषण माह में 1 से 30 सितंबर तक हर सप्ताह होंगे कार्यक्रम
राष्ट्रीय पोषण माह 1 से 30 सितंबर तक हर सप्ताह होंगे कार्यक्रम
दुमका/जरमुंडी
जरमुंडी प्रखंड के नोनीहाट पंचायत अंतर्गत इस वर्ष पोषण माह की धीम कुपोषण छोड़ पोषण की थामे क्षेत्रीय भोजन की डोर है।
जिला कार्यक्रम आधारित महिला एवं बाल विकास विभाग पूनम कुमारी तोपों सीडीपीओ ने बताया कि पोषण 1 से 30 सितंबर माह तक पोषण माह चलाना है इस दौरान कार्यक्रम करके एक ग्रामीणों को जागरूक फैलाना है।
हरी सब्जी खाना है हमारी किशोरियों गर्भवती महिला में मैसेज देना है, या हमें सालों भर हरा साग सब्जी खाना है कुपोषण को दूर भगाना है। हर सप्ताह जिले के आंगनबाड़ी केंद्र पर विभिन्न कार्यक्रमों एवं गतिविधियों का आयोजन होगा।
पहले सप्ताह में आंगनवाड़ी केंद्र स्कूल पंचायत एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर पोषण वाटिका के रूप में पौधारोपण किया जा रहा है। 1 से 7 सितंबर तक मातृ वंदना सप्ताह का आयोजन होगा। ग्रामसभा नागरिक निकाय की बैठकों का आयोजन.हितग्राहियों के पंजीयन के लिए
अभियान समस्याओं का समाधान छुटे हुए हितग्राहियों का लाभ प्रदान करने के लिए विशेष अभियान ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस एवं शहरी क्षेत्रों में शहरी स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस का जानकारी दी जाएगी।
Also Read:Banka:वाहन जाँच टीम ने वसूला चार हजार रुपये का जुर्माना
बाहर से आए हुए पूनम कुमारी डिपो, सीडीपीओ चंदना पाल आई एस, सेविका शकुंतला देवी, मीरा भगत ,मंजू देवी ,सुधा देवी, कंचन देवी, और इनमें शामिल थी 5 केंद्र की सहायिका और ग्रामीण महिलाएं और किशोरी बालिका भी शामिल थे ।
रिर्पोट: नोनीहाट से रमेश कुमार