Banka:आर्मी जवान के निधन की खबर के बाद परिजनों में मचा कोहराम
आर्मी जवान के निधन की खबर के बाद परिजनों में मचा कोहराम
#Rajoun #Banka #लद्दाख #आर्मी_जवान_का_निधन
रजौन/ बांका
लद्दाख के गलवान घाटी में ड्यूटी पर तैनात बांका जिले के रजौन प्रखंड नवादा सहायक थाना अंतर्गत सकहारा गांव के राजेश चौधरी एवं संगीता देवी का इकलौता पुत्र सुधांशु कुमार उर्फ राहुल (22 वर्ष) के शहीद होने की खबर है।
जानकारी के अनुसार सुधांशु का वायरलेस ऑपरेटर के पद पर 2020 में नियुक्ति हुई थी।
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार विगत 21 अगस्त दिन रविवार को बॉयलर फटने से झुलस गया था,
जिसे आनन- फानन में लेह के अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीजीआई चंडीगढ़ में एडमिट कराया गया था,
जहां पिछले एक सप्ताह से उसका इलाज चल रहा था, लेकिन मंगलवार की देर रात्रि आर्मी के जवान सुधांशु अपने जिदंगी की जंग हार गए और सदा के लिए इस दुनिया से चल बसे।
परिजनों के मुताबिक घटना की सूचना के बाद सुधांशु के माता-पिता चंडीगढ़ पहुंच चुके थे। इधर जवान के मौत की खबर परिजनों को मिलते ही गांव सहित आस-पास में मातमी सन्नाटा पसर गया है।
मृतक जवान के दादा अनंत चौधरी समेत अन्य परिजनों का रोते-बिलखते बुरा हाल हो रहा है। जवान के घर पर परिजनों को ढांढस बंधाने गांव सहित आस-पास से काफी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं।
Also Read Banka:पंजवारा में गणेश चतुर्थी की धूम
मृतक जवान को एक छोटी बहन मोनिका कुमारी बताया जाता है, जिसकी हाल ही में शादी हुई थी। वहीं मृतक जवान का पार्थिव शरीर बुधवार की देर रात्रि से लेकर गुरुवार सुबह तक आने की उम्मीद जताई जा रही है।