Dumka:मारवाड़ी युवा मंच ने निकाली साइकिल रैली
मारवाड़ी युवा मंच ने निकाली साइकिल रैली
#Dumka #Nonihat #मारवाड़ी_युवा_मंच
#नेशनल_स्पोर्ट्स_डे
दुमका/नोनीहाट
नेशनल स्पोर्ट्स डे पर मारवाड़ी युवा मंच शाखा नोनीहाट की ओर से फिट इंडिया अभियान के तहत 3 किलोमीटर की साइकिल रैली का आयोजन किया गया।
साइकिल रैली नोनीहाट बाजार से प्रारंभ होकर नोनीगांव, महावीर टोला, राजा बाजार, मारवाड़ी टोला मार्गो से गुजरते हुए मारवाड़ी टोला में संपन्न हुई।
साइक्लोथोन मे 20 से भी ज्यादा साइकिलस्टो ने हिस्सा लिया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से शामिल रहे।
मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष सुजीत भुवानिया, उपाध्यक्ष विकास घिड़ीया, सचिव अजय घिड़ीया, रंजन घिड़ीया, मुकेश कनोडिया, संतोष कनोडिया, कमलेश कनोडिया, अमरदीप
Also Read-Dumka:मध्य विद्यालय बांग्ला स्कूल नोनीहाट पुस्तकालय फंड में पाया गड़बड़ी
कनोडिया, उत्सव घिड़ीया, सचिन अग्रवाल, पीयूष घिड़ीया, नवीन घिड़ीया, प्रिंस दोकानिया, निश्चय दो दोकनिया आदि शामिल रहे।
समाचार आजतक से नोनीहाट रमेश कुमार की रिपोर्ट